Hair Care Tips: कलर्ड बालों का फेशन आज कल काफी ज्यादा चलन में है. इसके साथ ही कलर्ड बालों की मदद से आपको एक बेहतरीन लुक मिल सकता है. लेकिन आप जानते ही होंगे कि जब आप अपने बालों को कलर कराते है, तो उनमें एक खूबसूरत सी शाइन होती है. वहीं धीरे धीरे कर के ये शाइन कमजोर पड़ती जाती है. कुछ दिनों बाद ही आपके बालों का कलर फेड लगने लग जाता है. ऐसे में अगर आपने हाल ही में कोई नया कलर ट्राय किया है, या आप कराने की सोच रहे है. तो ये ब्लॉग आपके लिए है. जिसमें हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स् के बारें में बतानें के लिए जा रहे है कि कैसे आप अपने बालों की अच्छे तरीके से केयर कर सकते है. तो आइए जानते है.
ऐसे करें कलर्ड बालों की केयर
आपको बतादें, कि अगर आपने हाल ही में अपने बालों को कलर कराया है तो ऐसे में आपको ये हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आप अपने बालों पर सल्फेट फ्री शैंपू को ही चुनें.
वहीं जब भी आप हेयर कलर कराते है, तो आपको जल्दी ही हेया वॉश नही करने चाहिए. आपको बतादें, कि जब भी आप अपने बालों में शैम्पू करते है तो इससे आपके स्कैल्प पर जमी हुई गंदगी साफ हो जाती है. इसके साथ ही में इससे आपके बालों का कलर भी फेड हो जाता है.
सर्दियों के वक्त में कभी भी गर्म पानी के साथ अपने बालों को ना धोंए. ऐसे में आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप हमेशा गुनगुने पानी में ही अपने बालों को धोना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जब भी आप अपने बालों का कलर कराते है तो उनके लिए अलग से एक शैम्पू आता है. जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है. बतादें, कि इस शैम्पू की मदद से आपके बालों को किसी भी प्रकार का कोई डैमेज नही होता है. साथ ही में आपके बालों को कलर भी बना रहता है.
अगर आप अपने बालों में तेल लगाते है, और आपके बालों में कलर भी लगा हुआ है. तो इसमें आपको ये ध्यान में रखना चाहिए कि आप हमेशा अपने बालों में नारियल तेल को लगांए जिसे आप गुनगनुा कर के लगा सकते है.