Garlic Cheese Sticks Recipe: हर घर में शाम के समय में कुछ ना कुछ स्नैक्स जरुर खाएं जाते हैं. और ऐसे में अगर बच्चों की बात आ जाए तो. बच्चों को रोज कुछ ना कुछ नए स्नेक्स चाहिए ही होते हैं. तो ऐसे में सभी घरों की मां नए-नए स्नैक्स बनाकर बच्चों को देती रहती हैं. कभी किसी दिन पकौड़े बनती हैं. तो कभी किसी दिन सैंडविच या फिर पिज़्ज़ा बर्गर.
तमाम तरह के अलग-अलग स्नैक्स आप हर दिन बनाते रहते हैं. लेकिन आप एक ऐसा स्नेक्स भी बना सकते हैं. जिससे बच्चे खाकर एकदम खिल उठेंगे. और यह बच्चे के पेट को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं. कुरकुर चीज गार्लिक टेस्टी स्टिक के बारे में. जिसे आप लगभग 15 से 20 मिनट में घर पर ही तैयार कर के अपने बच्चों को खिला सकते हैं. आइए आपको क्रिस्पी चीज गार्लिक स्टिक बनाने की पूरी विधि. और साथ ही साथ इसमें लगने वाली सामग्री के बारे में विस्तार से बताते हैं.
चीज़ गार्लिक स्टिक सामग्री
• ब्रेड स्लाइस
• लहसून
• धनिया पत्ते
• मक्खन
• चीज
• चिल्ली फ्लेक्स
चीज़ गार्लिक स्टिक बनाने की पूरी विधि
• सबसे पहले आपको एक पैन में मक्खन को डालकर गर्म करना होगा.
• इसके बाद आपको मक्खन में लहसुन को डालना होगा.
• अब इसमें धनिया पत्ता मिला दें. और साथ में चिल्ली फ्लेक्स का तड़का भी लगा दें.
• अब एक दूसरे पैन में मक्खन को डालें. और इसमें अपने ब्रेड को छोटे घोटे लंबे और पतले टुकड़ों में काट कर इसे डीप फ्राई कर लें.
• अब जब आपका ब्रेड फ्राई हो जाएं. तो ऊपर बताया गया. बैटर उसपर लगा लें.
• अब दुबारा इसको फ्राई कर लें.
• अब आपके चीज़ गार्लिक स्टिक बनकर रेडी है.
• अब आप इसको ऊपर से चिल्ली फ्लेक्स डालकर सर्व करें.