Heart Attack Symptoms: देशभर में हर दिन हार्ट से संबधी बिमारियों और हार्ट अटैक के खतरें बढ़ रहे है. उम्र दराज लोगों के साथ में अब कम उम्र के लोगों मे भी तेजी से हार्ट अटैक की समस्या देखनें को मिल रही है. इस एक साल में हृदय रोग से पीड़ित लोगों की संख्या में भी अब इजाफा हो चला है. दिल की खराब सेहत का सबसे बड़ा कारण है, हमारा खराब लाइफस्टाइल. जिसकी वजह से कम उम्र में ही लोग इन गंभीर बिमारियों के शिकार बनते जा रहे है.
शराब का सेवन, स्मोकिंग और गलत खान पान की वजह से ये दिक्कत तेजी से लोगों के बीच में ब़ढ़ती ही जा रही है. जरूरी है की, लोग अपने लाइफस्टाइल चेंज करें. जिससे की वे अपने दिल की सेहत को बेहतरीन रख पांए. जब भी आप डाॅक्टर के पास जाते है, इस बीमारी के लिए डाॅक्टर हमेशा लोगों को एक्सरसाइज और सही खाने की चीजों की सलाह देते है. तो अगर आपको भी ऐसे ही कुछ लक्षण अपने भीतर नजर आ रहे है, की आपको दिल से जुड़ी कोई समस्या है. तो आज यहाँ पर जान लीजिए इनके बारें में
अचानक से सिने में दर्द
कई बार पेट सही ना होने पर या फिर अपच से हमारे सीने में दर्द होता है. लेकिन, बहुत सी बार बेवजह भी हमारे सीने में दर्द होता है. जो की एक हार्ट से जुड़ी परेशानी का सकेंत हो सकता है. अगर आपको भी अचानक से ऐसे ही दर्द होता है, तो इसे इग्नोर बिलकुल भी ना करें और जल्द ही अपने डाॅक्टर से संपर्क करें.
सांस लेने में जकड़न का महसूस होना
ज्यादा तेज चलने से या फिर भागने से आपकी सांस फूल जाती है. जब भी आप कोई मेहनत का काम करते है, तो आपको सांस सही तरीके से नही आ पाती है. तो ये भी हार्ट से जुड़ी एक दिक्कत का सकेंत है. जिसको नकारा नही जा सकता है. इसलिए, आपको अपनी परेशानी का ईलाज जल्द से जल्द कराना चाहिए.
कम काम ज्यादा थकान
बिना कोई कड़ी मुसक्कत किए भी अगर आपको थकान महसूस होती है. या फिर आप बैठ जाते है. तो ये एक बड़ा सकेंत है की आपका हार्ट आपके शरीर में सही रूप से रक्त का संचार करने में असमर्थ है. जिसकी वजह से आपको ये परेशानियां हो रही है. ऐसे में जरूरी है, की आप अपनी दिक्कत को जरूर चेक करांए.
जरूरत से ज्यादा पसीना आना
जग आपकी बाॅडी में बेहिसाब पसीना आता है और आपके सीने में भी आपको दर्द महसूस हो रहा होता है. तो ये एक बड़ा सकेंत है, की आप हृदय से जुड़ी किसी परेशानी का शिकार हो चुके है.