India-Maldives Row: जानकारी के लिए बतादें, कि मालदीव और भारत के बीच अब रिश्तों में काफी खटाश आ चुकी है. ऐसे में आपको बतादें, कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हाल ही में चीन की यात्रा पर गए हुए थे. जहां पर से वापस आ कर के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ बड़ा बयान और तेवर दिखानें शुरू कर दिए है. इसके साथ ही जानकारी के लिए आपको बतादें, कि इस मुद्दे को लेकर के कल के दिन भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों ने माले में मालदीव के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत भी की है. रविवार की रिपोर्ट के अनुसार ये पता चला है, कि दोनो ही देशों के बीच में भारतीय सैनिकों को भारत वापस भेजने के लिए सहमति को जाहिर किया गया है.
बताया जा रहा है, कि दोनो ही देशों के बीच में एक सहयोग को व्यक्त किया गया है. जिसमें कि ये विदेश मंत्रालय ने भारतीय सैनिकों को भारत वापस भेजने की तेजी से समीक्षा करने का फैसला किया है. जहां पर उच्चस्तरीय कोर ग्रुप की दूसरी बैठक को जल्द ही आयोजित की जानें वाली है.
दोनों देशों के बीच जारी हुई सहमति
आपको बतादें, कि रविवार के दिन यानि कल भारत और मालदीव के बीच में बड़ी उच्चस्तरीय कोर ग्रुप के बीच में बैठक हुई है. जिसमें भारतीय सैनिकों को लेकर के बड़ा फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है, कि भारतीय सैनिकों की घर वापसी को लेकर समीक्षा की गई है. साथ ही में बताया जा रहा है, कि जल्द ही भारतीय सैनिकों की जल्द ही घर वापसी होने वाली है. बतादें, कि इस समय दोनों ही देशों के बीच में काफी ज्यादा मतभेद की स्थिति बनी हुई है. इसके साथ ही बतादें, कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप के दौरे के दौरान मालदीव के नेताओं को लेकर के टिप्प्णी दी है. जहां पर अब दोनों ही देशों के बीच में तनाव बढ़ चुका है.