आपकेा बतादें की 19 मई 2023 के दिन केंद्रीय सरकार ने अचानक से ही 2,000 के नोटो को वापस लेना का ऐलान किया था. जिसके लिए लोगों को इस बात की सुचना भी दी गई थी की वे जल्द से जल्द 2,000 के इन नोटो को बैंक में जमा करादें. जिसमें ग्राहक अपने 2000 के नोटों को दूसरे मुल्य के नोटों से बदल सकते है. इसके साथ ही आपको बतादें की 2000 के नोटो को बदलने वाली बात के बाद से बैकों में तकरीबन 2000 के नोटो के 2.41 लाख करोड़ रूपये वापस आ चुके है जिसकी कुल संख्या 3.62 लाख रूपये तक की है. आरबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है की बैकों में 2000 के नोटो की तकरीबन 85 प्रतिशत नोट अब वापस आ चुके है.
आरबीआई गर्वनर शक्ति कांता दास ने हाल ही में बताया है की इस 2000 के नोट के बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव नही पडेगा. एक रिपोर्ट के जरिए इस बात का पता चला है की इन 2000 के नोटो को बंद करने पर इसके चलन में खपत आती नजर आ रही है. जिससे की साल में आर्थिक वृद्वि 6.5 तक का इजाफा भी देखने को मिला है.
रिपोर्ट से ये भी सामने आया है की 2000 के नोटो को बंद होने से दर में 8.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की आरबीआई के मुताबिक जीडीपी में 6.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है.