आपको बतादें की एचपीवी नाम की बीमारी जिसका पूरा नाम है ह्यूमन पैपिलोमा वायरस अब पूरी दुनिया में एक बड़ा संकट बन चुकी है. ये बीमारी लोगों के शरीर पर अलग अलग तरीकों से प्रभाव डालती है. बतादें की ये एक यौन संचारित इन्फेक्शन बीमारी है जो की अब ज्यादा पाई जा रही है. हाल ही में इस बीमारी को लेकर के कई रिसर्च को भी जारी किया गया है.
आपकेा बतादें की द लैंसेट ग्लोबल हेल्थ जर्नल में एक स्टडी के दौरान रिसर्चर्स की टीम ने इस बात की जानकारी उपलब्ध कराई थी जिसमें बताया गया था की 15 साल की उम्र से ज्यादा की उम्र में हर तीन व्यक्तियों में एक व्यक्ति एचपीवी बीमारी का शिकार है. जिसकी तरफ ध्यान देना अब काफी ज्यादा जरूरी हो चला है. इसके साथ ही रिसर्चर्स की रिपोर्ट में बताया गया था की अगर किसी भी कारण से इस बीमारी पर ध्यान नही दिया जाता है तो इससे ये बीमारी तेजी से फैल सकती है ध्यान ना देनें पर ये बीमारी हर 5 पुरूषों में से एक को हो सकती है. तो चलिए जानते है की इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है.
क्या है ये एचपीवी का संक्रमण?
बतादें की ये एचपीवी एक तरह का वायरल इन्फेक्शन है जो की त्वचा में कोशिकाओं के जमा होने से होता है. वहीं इसके 100 से भी ज्यादा तरह के प्रकार होते है. वक्त के साथ ही में ये वायरल इन्फेक्शन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इसके साथ ही पुरूषों के अंदर इसकी वजह से कैंसर तक होने के चांस है.
बतादें की साल 2018 में जारी हुई इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर की रिपोर्ट के अनुसार इस बात का पता चला था की इस एचपीवी के वायरस के चलते 2018 में लगभग 69,400 पुरूषों में कैसंर के केस देखनें को मिले थे.