जैसा की हम सभी लोग जानते है की भारत में इस समय जी 20 शिखर सम्मेलन चल रहा है जिसके चलते पूरी दुनिया की नजरें भारत पर बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से ही वैश्विक सम्मेलन की शुरूआत हो गई थी वहीं आल इसका दूसरा दिन जारी है. बतादें की इस समिट में कई देशों के डेलीगेट्स शामिल हुए है. ऐसे में भारतीय मूल के ऋषि सुनक जो की इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन जानें के बाद अब अपनी पत्नी के साथ में जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत में पहुंच चुके है.
आपको बतादें की सम्मेलन के दूसरें दिन की शुरूआत पर ऋषि सुनक अब अपनी पत्नी के साथ में देश की राजधानी में स्थित अक्षरधाम मंदिर के दर्शन के लिए गए. बतादें की मंदिर जानें के बाद उन्होनें वहां पर पूजा की जिसके बाद उन्होनें स्वामीनारायण का आर्शिवाद भी लिया. ना केवल दिल्ली में परंतु देश भर में ही अक्षरधाम का मंदिर काफी ज्यादा मशहूर है. जहंा पर हर साल में भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है. तो अगर आप भी हाल ही में यहां पर जाना चाहते है तो इसके लिए आपकेा इससे जुड़ी हुई जरूरी बातें जरूर जान लेंनी चाहिए. तो आइए जानते है इस मंदिर के खासियत के बारें में.
मंदिर के नाम पर दर्ज है ये रिकाॅर्ड
आपकेा बतादें की इस मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. ये मंदिर तकरीबन 100 एकड़ की जमीन में फैला हुआ है. जिसका उदघाटन 6 नवंबर 2005 में किया गया था. बतादें की हिंदू धर्म का ये मंदिर सबसे बड़ा और विशाल है. जिसका नाम गिनेस बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है.
मंदिर की खासियत
अपनी खूबसूरती के लिए जाना जानें वाला ये मंदिर 10,000 साल पूरानी वास्तूकला को दर्शाता है. जिसमें की भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता शामिल है. इस मंदिर को बनाने में गुलाबी बलुआ पत्थर और संगे मरमर का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है.