Cleanest Village Of India: भारत को गांवों का देश कहा जाता है, जहां पर काफी सुंदर गांव भारत की जमीन पर मौजुद है. बहुत से लोग शहरों में रहना पसंद ही करते है क्योंकि उन्हें गांवों के शांत वातावरण से काफी ज्यादा प्यार होता है. भारत में ऐसे बहुत से गांव है, जिनमें अपनी ही कुछ खुबियां मौजुद है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि गांवों के अंदर प्रदुषण का स्तर बिलकुल ना के बराबर होता है. अब ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसे गांव के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है, जो कि भारत देश का सबसे साफ सुथरा गांव है. आपको बतादें, कि ये गांव ना केवल साफ सुथरा है बल्कि ये गांव बेहद खूबसूरत भी है. तो अगर आपको भी गांव में घूमना और गांवों को एक्सप्लोर करना पसंद है, तो ये ब्लॉग आपके लिए है. जिसमें हम आपको इस सुंदर गांव के बारें में जानकारी देने के लिए जा रहे है. तो चलिए जानते है.
हम बात कर रहे है मावलिननांग के बारें में. आपको बतादें, कि पूरे एशिया में ये गांव सबसे ज्यादा खूबसूरत गांव माना गया है. इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस देश को डिस्कवर इंडिया द्वारा एशिया का सबसे सुंदर गांव करार कर दिया गया था. जिसके बाद से यहां पर लोगों का आना जाना बना रहता है. गांव के बारें में आपको बतादें, कि यहां पर 100 प्रतिशत तक लोग पढ़े लिखे है. गांव में प्लास्टिक पूरी तरह से बैन है. दरअसल, गांव में सभी चीजों का रिसाइकिल किया जाता है. ऐसे में उन सभी चीजों को यहां पर बैन कर दिया गया है, जो कि आसानी से रिसाइकिल नही की जा सकती है. इतना ही नही, गांव के अंदर धुम्रपान करना बिलकुल बंद है. रिपोर्ट से ये पता चला है, कि अगर कोई भी इस गांव में धुम्रपान करता हुआ पाया जाता है, तो उसे मोटा जुर्माना भरना पड़ता है. आपको बतादें, कि ये गांव स्पीति वैली में बसा हुआ है. बतादें, कि गांव के अंदर बहुत से बौद्ध धर्म के मंदिरों को पाया जाता है. जिनकी दिवारों को भी बेहद खूबसूरत पेटिंग की मदद से सजाया गया है. जो कि इस गांव की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देता है. ऐसे में इस गांव में साफ सफाई का बहुत ही अच्छे तरीके से ध्यान रखा जाता है. अगर गांव की लोकेशन के बारें में बात करें तो आपको बतादें, कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा से ये गांव महज 20 किमी तक की दुरी पर स्थित है. जिसमें कुल आबादी 3000 लोगों की बताई जाती है.