आपको बतादें की आम एक ऐसा फल है जिसमें शुगर की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है. लेकिन इसके साथ ही इसमें काब्र्स का स्तर भी काफी नीचे होता है. जिसके कारण ये फल डायबिटीज में बहुत फायदेमंद हो सकता है.
एक रिपोर्ट से ये पता चला है की भारत में लाखों लोग डायबिटीज की बिमारी के शिकार है. इस बिमारी के टू टाइपस होते है. डायबिटीज टाइप 1 ऑटोइम्यून रिएक्शन की वजह से होता है. वहीं टाइप 2 लोगों के खराब लाइफफस्टाइल के चलते हो सकता है. आपको बतादें की जब भी बल्ड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है तो ये एक बिमारी श फिर रोग बन जाता है. जिसमें की पैनक्रियाज सहीं मात्रा में इंसुलिन नही बना पाता है या फिर इंसुलिन का पूरा उपयोग नही कर पाता है. जिसके चलते शरीर के रक्त में बल्ड शुगर लेवल बढ़ने लगता है.
डायबिटीज में नही करना चाहिए फलों का सेवन
आपको बतादें की डायबिटीज के मरीजों को ऐसे खाने का सेवन नही करना चाहिए जो उनके बल्ड शुगर लेवल को बढ़ादें. उन्हें ऐसा कुछ खाना चाहिए जिसमें ग्लायसेमिक इंडेक्स की मात्रा कम होती है. जिससे बल्ड में शुगर लेवल ना बढ़ सके. इसलिए डायबिटीज से पीड़ित लोगों को फलों का सेवन कम से कम करने की सलाह दी जाती है. ऐसे बहुत से फल है जिनमें शुगर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है. लेकिन इस लिस्ट में सबसे ऊपर आम का नाम आता है. गर्मियों के आने पर आपको मार्केट और सड़को पर हर जगह आम ही आम दिखाए देते है.
ऐसे में अगर किसी को डायबिटीज की बिमारी है तो उनके लिए आम खाना नुकसानदे हो सकता है क्योंकि इसमें चीनी की माख बहुत अधिक पाई जाती है लेकिन आपकेा बतादें की एक्सपटर्स की राय ली जाए तो उनका कहना है की अगर किसी व्यक्ति का बल्ड शुगर लेवल कंट्रोल है तो वो आम का सेवन कर सकता है. बस उसे ये देखना होगा की आम खाने से बल्ड शुगर लेवल में कितना फर्क आया है. और फिर उसे उसी मुताबिक आम का सेवन करना चाहिए.