CNG Cars: आज के टाइम में मार्केट में गाड़ियों की बहुत ज्यादा डिमांड है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आज कल लोग पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को खरीदने की बजाय सीएनजी कार को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. सीएनजी कार की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. ऐसे में कई बार इन गाड़ियों की माइलेज पर बुरा प्रभाव हमें देखनें को मिलता है. जिसके कारण से सीएनजी कार की माइलेज भी कम हो जाती है. खासतौर पर सर्दी के टाइम पर आपको इन गाड़ियों का ज्यादातर ध्यान रखना होता है. तो अगर आप भी अपनी सीएनजी कार की माइलेज को बढ़ाने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जहां पर हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है. जिनकी मदद से आप अपनी सीएनजी कार की माइलेज को आसानी के साथ में बढ़ा सकते है.
सीएनजी पाटर्स जरूर लगवांए
आप जब भी एक सीएनजी कार को खरीदने के लिए जाते है. तो इसमें आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि
कपंनी आपकी कार में सीनजी पाटर्स को लगा कर के दें. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आज कल जो न्यू सीएनजी गाड़ियां आ रही है. उसमें आपको बहुत ये बेहतरीन फीचर देखनें को मिल सकते है. जिसमें आपको अपनी कार को ऑटो मोड पर स्टार्ट करना होगा. इसके बाद जब आपकी कार स्टार्ट होती है, तो ये पेट्रोल पर शुरू होती है. जिसमें कि लगभग 4 किलोमीटर के बाद से ही ऑटोमैटिक तौर पर सीएनजी मोड पर आती है.
एयर फिल्टर को रखें साफ
अगर आप सीएनजी कार की तुलना एक पेट्रोल गाड़ी से करते है, तो आपको बतादें कि ऐसी गाड़ियों में आपको पाटर्स जल्दी ही चेंज कराने होते है. स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर कुछ ऐसे पाटर्स है, जो कि समय से पहले चेंज हो जाने चाहिए. वहीं अगर आप एयर फिल्टर को नही बदलते है, तो इसे टाइम टू टाइम साफ जरूर करें.
कंपनी की इस्तेमाल करें सीएनजी किट
अगर आप अपनी कार में एक सीएनजी किट को लगवाने के बारें में सोच रहे है, तो आपको हमेशा ही एक बेहतरीन किट को अपनी गाड़ी में लगवाना चाहिए. तभी आपकी गाड़ी एक लंबे समय तक के लिए चल सकती है. इससे आपकी कार की माइलजे भी हमेशा ठीक रहेगी.