देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के बारे में तो आप जानते होंगे पर आप उनकी बहन दीप्ति के बारे में शायद ही जानते होंगे। मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी के 4 बच्चों में मुकेश अंबानी अनिल अंबानी और दो बहनें नीना और दीप्ति शामिल है. मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के साथ इनके बच्चों के बारे में तो काफी चर्चा होती है लेकिन मुकेश अंबानी की दो बहन नीना और दीप्ति लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
दीप्ति सलगांवकर की थी अपने भाई के दोस्त से शादी
1978 में धीरूभाई अंबानी मुंबई की उषा किरण सोसायटी के 22वें मंजिल पर रहते थे। उषा किरण सोसायटी में ही 14 मंजिल पर बिजनेसमैन बासुदेव सलगांवकर अपने परिवार के साथ रहते थे. दोनों के बीच अच्छे संबंध थे. वासुदेव सलगांवकर के बेटे राज मुकेश अंबानी के हमउम्र थे और अनिल अंबानी से 2 साल बड़े थे।
राज और मुकेश अंबानी की अच्छे दोस्त थे। इसलिए अक्सर राज सलगांवकर मुकेश अंबानी के साथ घर पर आते थे। इसी दौर में मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति और राज एक दूसरे से प्रेम करने लगे। बाद में इसी दोस्त से दीप्ति सलगांवकर की शादी हुई।
बेटी इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई
राज और दीप्ति के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम इशिता है और बेटे का नाम विक्रम है। इशिता की शादी नीरव मोदी के भाई से हुई है। अंबानी परिवार के खास कार्यक्रम में सलगांवकर परिवार भी एक साथ नजर आता है।
दीप्ति के पति राज सालगांवकर ने इस बारे में कहा, “मैं दीप्ति से अक्सर मिलता था और हम एक दूसरे से प्रेम करते थे. जब हमने अपने परिजनों को यह बात बताई तो वह हमारी शादी के लिए तुरंत तैयार हो गए.”
राज के पिता की मृत्यु के बाद धीरूभाई अंबानी देते थे सलाह
राज सलगांवकर के पिता की मृत्यु होने के बाद धीरूभाई अंबानी राज के परिवार के लिए एक सहारा बने और साथ ही मुकेश अंबानी का दोस्त होने की वजह से राज उनसे कई मामलों में सलाह लेने के लिए आता था. कई बार राज सालगांवकर ने धीरूभाई अंबानी से पैसे की भी मदद ली थी.
बेटी इशिता करेगी दूसरी शादी।
इशिता सालगांवकर की पहली शादी नीरव मोदी के छोटे भाई नीशल मोदी से साल 2014 में हुई थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और दोनों ने कुछ समय पहले ही तलाक ले लिया था। इशिता सालगांवकर बिजनेसमैन अतुल्य मित्तल के साथ दूसरी शादी करने वाली हैं। अतुल्य मित्तल बड़े कारोबारी हैं। वो स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के भतीजे हैं