कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कोलार में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में BJP सरकार ने 40 फीसद कमीशन खाने के अलावा कोई काम नहीं किया। कोलार की रैली में उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनेगी तो सब काम बहुत जल्द करेंगे, किसी भी वादे में देरी नहीं होगी और बड़े वादों को बहुत जल्द पूरा करेंगे.”
“कर्नाटक में BJP ने कमीशन खाया। “
राहुल गाँधी ने कहा कि कर्नाटक में BJP सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है। प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जाता है।
अडानी पर फिर उठाए सवाल।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में पूछा कि अदाणी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपये किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका। यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपये अदाणी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकुंगा।
पीएम मोदी पर लगाए आरोप।
उन्होंने अदाणी मसले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अगर आप हजारों करोड़ रुपए अदाणी को दे सकते हैं तो हम गरीबों, महिलाओं, युवाओं को पैसा दे सकते हैं। आपने दिल भर के अदाणी की मदद की हम दिल भर के कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे।