दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी होल्डर्स को राहत देने के लिए बीमाकर्ताओं से पॉलिसी रिन्यूवल पर छूट देने को कहा है।
बीमा नियामक ने कहा कि बीमाकर्ताओं को अपने वेलनेस नेटवर्क के माध्यम से RT-PCR परीक्षण करवाने पर पॉलिसीधारकों को प्रोत्साहन देना चाहिए. इसके लिए सोशल मीडिया आउटरीच के माध्यम से बढ़ावा देना चाहिए. इसके साथ ही विदेशी यात्रा बीमा के संबंध विभिन्न देशों की कोविड परीक्षण आवश्यकताओं के बारे में जानकारी फैलाने के लिए कहा है.
विकास प्राधिकरण का सुझाव
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) ने इंश्योरेंस कंपनी को कहा है कि वे उन पॉलिसीधारकों को जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों के रिन्युवल पर छूट देने पर विचार किया जाए, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के तीन शॉट्स लिए हैं. बीमा नियामक इरडा ने लाइफ और नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को कोविड-19 संबंधित क्लेम को जल्द से जल्द निपटाने और कागजी काम कम करने को कहा है.