नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. इसी बीच अगर आपके पास बाइक है तो. बाइक के पेट्रोल का खर्च भी आपका दम निकाल रहा है. इसी बीच अब भारतीय बाजार में. ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए. और लगातार ग्राहक की डिमांड को समझते हुए. और उसकी जेब का ख्याल रखते हुए. अब ज्यादातर टू व्हीलर निर्माता बाई कंपनियां. अपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लाने की तैयारी में जुटी हुई है. इसी बीच एक ऐसी बाइक लॉन्च हो गई है. जिसका लुक और डिजाइन एक दम बिंदास है. और साथ ही साथ इसमें आपको रेंज भी काफी जबरदस्त मिल रही है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है Odysse Electric Evoqis Electric Bike. आइए आपको डिटेल में बताएंगे. इस Odysse Electric Evoqis Electric Bike के बारे में.
Odysse Electric Evoqis Electric Bike Battery
बैटरी की बात करें तो. इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको. 4.32 kWh की लीथियम आयन की बैटरी दी गई है. इसी के साथ साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक के मोटर की बात करें तो. इसमें आपको 3,000W की मोटर दी गई है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक को आप फुल चार्ज कर के आप. लगभग 140km का सफर तय कर सकते है. इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो. इसकी टॉप स्पीड आपको 80km/hr की मिलने वाली है.
एक रिपोर्ट के अनुसार इस आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक में क्या-क्या फीचर्स स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन एक रिपोर्ट में पता चला है कि. इस बाइक में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं. कीमत के मामले में भी कहा जा रहा है की. इसकी शुरुवाती कीमत 1.7 लाख रुपए हो सकती है.