नई दिल्ली: जैसा कि आपको पता ही है. आज के समय में सभी लोगो की बाइक और स्कूटर जान बन चुकी है. और अगर आप कम पैसों में अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हो. तो इस खबर में हम आपको बताने वाले है एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपको बहुत ज्यादा रेंज देने वाला है.
इस खबर में हम जिस स्कूटर की बात कर रहे है. इसका नाम है थंडर बोल्ट इलेक्ट्रिकल स्कूटर (ThunderBolt Electra Electric Scooter). चलिए आपको विस्तार से बताते हैं. इसमें आपको क्या क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले है.
THUNDERBOLT Electra Electric Scooter Features
आपको इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दे देते है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको जो चार्जर मिलने वाला है वह बहुत तगड़ा और दमदार है. ये चार्जर 60 वाट का दिया गया है.
इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आप लगभग 150 किलो तक का वजन उठा सकते हैं. यानी की आप इसपर 150 किलो का वजन ले जा सकते है. इसकी स्पीड ने तो फेरारी को भी फेल कर रखा है. बात अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की करें तो. इसमें आपको 55 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिल रही है.
THUNDERBOLT Electra Electric Scooter Battery
इसकी बैटरी आपको लिथियम आयन वाली बैटरी मिलेगी. इस बैटरी की कैपेसिटी को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसकी कैपेसिटी 2.4 किलो वाट की है.
THENDERBOLD ELECTRA Scooter Price
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा की कीमत केवल ₹80,000 रुपए है. ये कीमत इसकी एक्स शो रूम कीमत है. अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो. ऑन रोड इसकी कीमत 82,763 की पड़ जाती है.
अगर आप इतने पैसों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नहीं खरीद सकते. तो आप किस्तों पर भी इस स्कूटर को ले सकते हैं. अगर आप फाइनेंस पर लोन लेकर इस स्कूटर के लेंगे. तो आपको सिर्फ 17000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी. इसके बाद आपको 3 साल तक हर महीने किस्त देनी होगी.