नई दिल्ली : दोस्तों अगर आप भी ₹10000 के बजट के साथ खरीदना चाहते हैं शानदार सॉलिड बॉडी वाला स्मार्टफोन. तो आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं ₹10000 से कम की कीमत वाला बेहतरीन शानदार स्मार्टफोन. इस फोन का नाम है Lava Blaze 2 स्मार्टफोन.
लावा का यह स्मार्टफोन एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी बॉडी एकदम सॉलिड और बैटरी एकदम जबरदस्त दी गई है. वहीं इसमें मिलने वाले फीचर और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर लॉन्च हुआ है. अगर आप भी पूरी जानकारी इस फोन की लेना चाहते हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़े.
Lava Blaze 2 All Details
डिटेल से जानकारी आपको इस लावा के हैंडसेट की दे देते हैं. लावा के इस हैंडसेट में आपको एक बड़ी वाली 6.56 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. यह डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है. इसके अलावा 90hz इसका रिफ्रेश रेट रहने वाला है जो की डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा. बात अगर इस फोन में इंटरनल स्टोरेज की करें तो इसमें 128Gb इंटरनल का स्टोरेज स्पेस मिलेगा.
Lava Blaze 2 Camera
बात करते हैं इस फोन में मिलने वाले कमरे की. कैमरे के मामले में इसका बैक साइड दिया हुआ पहला कैमरा, जो की प्राइमरी सेंसर के साथ है वह 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. वहीं अगर आपको शौक है वीडियो कॉलिंग करने का और सेल्फी लेने का तो इसके लिए आपको दिया जा रहा है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा.
Lava Blaze 2 Battery
बात आती है लावा के इस हैंडसेट के बैटरी बैकअप की. नए-नए चाइनीस फोन के मुकाबले लावा का यह फोन बैटरी बैकअप में नंबर वन पर है. सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mah की इसमें तगड़ी बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 18 वाट के सुपर फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ मिलेगी.