Kerala News: पिछले कई दिनों से लगातार इजरायल और हमास के बीच में जंग जारी है. जो कि अब रूकने का नाम ही नही ले रही है. ऐसे में इस युद्ध के दौर में मासूम लोग जानें गवा रहे है. इजरायल और हमास का ये युद्ध अब सारी दुनियो के लिए ही चिंता का विषय बन गया है.इसके साथ ही भारत में इस समय 5 राज्यों के चुनाव होने है. वहीं हाल ही में अभी केरल के अंदर फलस्तीन के सपार्ट के लिए एक बड़ी रैली निकाली है. आपको बतादें, कि इस रैली में हमास के नेता जिनका नाम खालिद बताया जा रहा है, वे भी इस रैली में वर्चुअल तौर पर मौजुद रहे थे. जिसके लिए अब काफी सवाल उठ रहे है.
भाजपा उपाध्यक्ष वीटी रेमा ने जताई चिंता
केरल में निकाली गई इस रैली में हमास के नेता को शामिल किया गया था. जिसके बाद से इस चीज पर चिंता जताई जा रही है. हाल ही में बीजेपी पार्टी के उपाध्यक्ष वीटी रेमा ने इस रैली में शामिल हुए हमास के नेता खालिए मशल को लेकर के कहा है, कि देश के लिए ये बहुत ही चिंता का विषय है. उन्होनें अपने बयान में बताया है, कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां पर इस्लामी आतंकी समुह के नेता की मौजुदगी ने बहुत से सवालों को उतपन्न कर दिया है. जिस पर इजरायल पर हमास के हमलों के बारें में भी उन्होनें बताया है. वहीं बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने भी हमास नेता खालिद मशल को लेकर के सवाल उठाए है. जिसमें उन्होनें ये कहा है, कि ऐसी रैली को स्वीकार नही किया जाएगा.
बतादें, कि केरल में फलस्तीन के लिए आवाज उठाने और समर्थन के लिए इस रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें हमास के नेता खालिए मशल को शामिल किया गया था.