Kerala News: खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि केरल के एक इलाके त्रिपुनिथुरा के एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग चुकी है. बताया जा रहा है, कि केरल के इस जगह पर कुछ घर और जगहें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है. बताया जा रहा है, कि इस विस्फोट में लगभग 6 घर और कुछ दुकानों में भी आग लगी है. ये गोदाम बंदरगाह के पास में स्थित शहर त्रिपुनिथुरा में स्थित बताया जा रहा है. जानकारी है, कि इस भीषण आग के दौरान 2 वाहनों में भी बुरी तरह से आग लग चुकी है. जिसमें कि वे बुरी तरह से झुलस गई है.
इसके साथ ही में रिपोर्ट से ये पता चला है, कि आग के कारण 4 लोग बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए. जिनकी हालत इस समय काफी गंभीर बनी हुई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि इस दुर्घटना में तकरीबन 6 घर समेत कई दुकानों में भी बहुत सा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही में 6 लोग इस दुर्घटना के चलते बुरी तरह से घायल भी हुए है. इसके साथ ही में आपको बतादें कि कुछ ही देर के बाद दुर्घटना स्थल पर अग्निशमन बल के जवान पहुंच चुके थे. जिन्होनें समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया था. जो भी लोग इस दौरान घायल हुए है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. आपकेा बतादें, कि अभी तक इस विस्फोट के असली कारण का पता नही चल सका है. जिसके कारण से ये इतना बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है, कि ये विस्फोट उस समय के दौरान हुआ है, जब वहां पर वाहन से पटाखों को नीचे उतार कर के अंदर रखवाया जा रहा था.





