नई दिल्लीः केंद्रीय कर्मचारियों पर सरकार जल्द ही मेहरान होने वाली है। अब चर्चा है कि सरकार जल्द ही डीए में बढ़ोतरी करने जा रही है, जिससे सैलरी में इजाफा होगा. सरकार के इस फैसले से देशभर के करीब 1 करोड़ लोगों को बंपर लाभ देखने को मिलेगा. चर्चा है कि सरकार जल्द ही डीए में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी, जिससे बेसिक सैलरी में ठीक ठाक बढ़ोतरी होगी. सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बराबर जल्द का दावा किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार इससे सैलरी में 27312 रुपये की बढ़ोतरी होना संभव मानी जा रही है.
आज होगी बैठक
केंद्रीय कर्मारियों और पेंशनभोगियों के डीए और डीए एरियर को लेकर आज बैठक होनी तय माना जा रही है। इसमें कई बड़े अहम फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है। समाचार के मुताबिक, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया जाना संभव माना जा रहा है। बैठक में अगर 4 फीसदी तक डीए बढ़ता है तो मार्च में 42 फीसदी की दर से डीए का लाभ दिया जाएगा। वैसे वर्तमान में 38 प्रतिशत डीए का फायदा मिल रहा है।
सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी
सरकार की कैबिनेट बैठक की मंजूरी के बाद महंगाई भत्ते में तगड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। इससे सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। साथ ही कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का पैसा एरियर के रूप में दिया जाएगा। 4 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी के बाद सैलरी में 720 रुपये प्रति माह से लेकर 2276 रुपये प्रति महीने का इजाफा संभव माना जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इनकी सैलरी में प्रतिमाह 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस हिसाब से हर साल के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में 8640 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 56900 रुपये प्रतिमाह है तो इनकी सैलरी में प्रति माह 2276 रुपये बढ़ जाएगी।