नई दिल्ली: जहां एक तरफ हर एक फोन कंपनी मार्केट में अपने नए हैंडसेट पेश कर सभी को लुभाने की कोशिश में है. तो वहीं अब Itel ने भी लॉन्च कर दिया है अपना एक ऐसा स्मार्ट और क्रेजी लुक वाला स्मार्टफोन जिसके लुक और डिज़ाइन को देखकर सब लोग का मन इस itel के फोन को लेने का करेगा.
Itel के इस फोन का नाम है Itel S23 Smartphone. आइए आपको बताते है इस फोन की सभी जानकारी पूरे विस्तार से. साथ ही साथ इस फोन का कैमरा और इसके अलावा इसके अंदर मिलने वाली बैटरी की भी जानकारी देंगे. साथ ही आपको बताएंगे इसके प्राइस भी. सारी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.
Itel S23 Samrtphone Full information in Details
इसमें आपको मिलेगी 6.6 इंच की बड़ी और फुल टच स्क्रीन जो की फुल HD+ डिस्प्ले होगी. साथ ही साथ खास बात ये है की ये डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाली है. जिससे आपका फोन पूरी तरह से सुरक्षा के घेरे में रहने वाला है.
वहीं इसके इंटरनल स्टोरेज में आपको 128GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज उबलब्ध मिलने तय है.
Itel S23 Camera Quality Information
इसमें आपको शानदार बैक और फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. मैन कैमरा इसका 50-मेगापिक्सल का दिया जायेगा. जो कि प्राइमरी कैमरा होगा.
Itel S23 Battery Backup Information
बैटरी की अगर बात करें तो इसमें आपको 5,000mAh की तगड़ी और दमदार बैटरी दी जा रही है. जो की आपको सुपर फास्ट चार्ज के साथ मिलेगी जिसका वाट 10W होगा.
Itel S23 Price Range
इसकी रेंज आपको मार्केट में 8,000 से लेकर 8,999 रुपये तक पढ़ सकती है. अगर आप ऑनलाइन लेंगे तो आपको अच्छा खासा इस पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा. जिसके बाद आपको ये फोन और भी सस्ता पढ़ने वाला है. आप भी सस्ते में अच्छा फोन घर ले आएं.