नई दिल्ली: नए नए फोन आपको बाजार के अंदर मौजूद मिल रहे है. साथ ही अगर आप इस समय फोन लेंगे तो आपको भारी छूट भी फेस्टिवल सीजन के तौर पर मिल जाएगी. इसी बीच ओप्पो वीवो वन प्लस आदि जैसे सभी चीनी फोन को टक्कर देते हुए Infinix के फोन काफी सेल्स कर रहे है.
दोस्तों Infinix Smart Series Phone काफी तेजी से डिमांड है. इस सीरीज के फोन के लुक और डिज़ाइन सभी के मन को मोह रहे है. साथ ही इस सीरीज के फोन आपको बेहद ही सस्ते मिलने वाले है.बता दें इनकी कीमत मात्र ₹7,999 रखी है.
अगर आप भी इसी कीमत वाला Infinix का फोन लेने वाले है, तो इसका नाम है Infinix Smart 7 smartphone. इसका लुक बेहतरीन होने के साथ साथ इसकी बैटरी एकदम अच्छे और तगड़े रिस्पॉन्स में दी गई है.
Infinix Smart 7
आपको बता दें, Infinix Smart सीरीज के दो फोन लॉन्च हुए है. पहला इंफिनिक्स स्मार्ट 7 जिसकी कीमत ₹7200 है और दूसरा मॉडल इसका इंफिनिक्स स्मार्ट 7 प्रो है, जिसकी कीमत ₹7999 है. वहीं इसके अलावा Infinix Smart 7 में आपको इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है 4GB Ram, 64 GB Internal Storage.
Infinix Smart 7 Battery
Battery के मामले में इसकी बैटरी आपको तगड़ी वाली 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. वहीं इसके दूसरी मॉडल की बैटरी Infinix Smart 7 Pro में आपको 6000 Mah की बैटरी मिलेगी. दोनो मॉडल का ऑपरेटिंग सिस्टम 12 एंडॉयड वर्जन पर काम करेगा. तो अगर आप भी सस्ते में कोई अच्छा फोन लेने वाले है तो इंफिनक का यह फोन आपके लिए एकदम बेस्ट है. वहीं इन दोनों मॉडल के कैमरे आपको एकदम शानदार क्वालिटी में दिए जा रहे है. जिससे आप वीडियो और फोटो एकदम बेस्ट क्वालिटी वाले ले सकते है. तो आप भी इस दिवाली अपने अपनो को गिफ्ट करें ये फोन या अपने लिए यह सस्ता बेहतरीन फोन.





