नई दिल्ली : टू व्हीलर सेक्शन में ऐसी कई बाइक मौजूद है जो अपने लुक्स और डिजाइन के लिए जानी और पहचानी जाती है. साथ ही इन बाइक्स में मिलने वाला इंजन भी आपको एकदम सॉलिड मिलने वाला है. आज इस खबर में हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसी शानदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक्स के बारे में जो एकदम सड़कों पर फर्राटे भरती दिख रही है. साथ ही साथ ये बाइक वो बाइक है जो आपको लगभग 1 लाख रुपये के बजट के अंदर मिलने वाली है.
आपको बता दें जिस बाइक की जानकारी हम आपको देंगे उन बाइक्स में आपको 124.8 सीसी का इंजन मिलेगा, जो कि 11.2 bhp की अधिकतम पावर देगा. आइए जानते है इन बाइक्स के बारे में वो कौनसी बाइक है.
Bajaj Pulsar 125 Bike
आपको बता दें बजाज मोटर्स की बजाज पल्सर 125 बाइक आपको 124.4 सीसी के इंजन के साथ मिलने वाला है. जो कि आपको 11.64 bhp की पावर देगा. कीमत के मामले में ये बाइक आपको 82,712 रुपए की पढ़ने वाली है. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है.
Honda SP 125 Bike
Honda की Honda SP 125 भी आपको एकदम 1लाख के बजट के अंदर मिलने वाली बाइक है. इसमें आपको ने 124 सीसी का इंजन मिलेगा. यह इंजन आपको 10.72bhp की पावर देगा. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत शो रूम पर 85,862 रुपये की है. ऑन रोड के बाद इसकी कीमत इससे बढ़ जाती है.
Hero Glamour Bike
Hero की Hero Glamour बाइक भी आपको एक लाख के बजट से कम में मिलने वाली है. इसके अंदर आपको 124.7 सीसी का इंजन दिया है, जो की आपको 10.72 bhp की पावर जेनरेट करेगा. कीमत आपको इसकी 80,709 रुपए की पढ़ने वाली है. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. ऑन रोड कीमत इसकी अधिक हो जाती है.