आपको बतादें की हिमाचल में भयानक बारिश से कोहराम जारी है. जहंा लोगों की जानें तक जा रही है. पिछलें 36 घंटों से यहां पर भारी बारिश होती नजर आ रही है वहीं बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चला है. आपकेा बतादें की यहां पर दो जगहों पर बादल फट गया है. ऐेसे में बिगड़ते हुए मौसम में कुल्लू में एक भयानक मंजर बना हुआ है जहां पर बढ़ी इमारतें और मकान मिटटी के ढ़ेर की तरह बहते हुए जा रहे है.
ढह रहे है मकान और इमारतें
बतादें की लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यहंा पर हालात बद से बत्तर हो चले है. कुल्लू में इस समय शिमला के कृष्ण नगर जैसा मंजर बनता हुआ जा रहा है. जहंा पर से मकान ढहने के भयानक मंजर सामने आ रहे है. इस दौरान भारी बारिश का एक खौफनाक वीडियो जारी हुआ है जिसमें कुल्लू के आनी उपमंडल के बसअड्डे के पास में बने हुए घर वहंा पर मिटटी के ढेर की तरह बहते हुए नजर आ रहे है. जहंा पर देखते ही देखते बढ़ी इमारतें और घर ध्वस्त होते नजर आ रहे है. आपकेा बतादें की यहां पर एसबीआई और कांगडा केंद्रीय सरकारी बैंक की दो शाखंाए मौजुद थी जिन्हें एक सप्ताह पहले ही मकानों में आ रही दरारों के चलते खाली करा दिया गया था.
सभी मकानों और किराए के घरों को खाली कराया गया. जिन्हें समय रहते खाली करा लिया गया अन्यथा बड़े हादसे का शिकार होने की संभावना पहले से ही लगाई जा रही थी. बतादें की वीरवार की सुबह को एक के बाद एक मकान धवस्त होते ही चले गए. लोगों की आंखों के सामने उनके घर ढह गए.
जनहानि की नही है कोई खबर
आपकेा बतादें की घटना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया की इमारतों और मकानों को समय रहते हुए ही खाली करा लिया गया था. जिसके चलते जनहानि की कोई खबर सामने नही आई है.