अगर आप भी अपनी नौकरी को छोड़ना चाहते है और कोई खेती का बिजनेस करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद होने वाली है यहां हम आपकेा बताने जा रहे है एक ऐसे ही फल की खेती के बारें में जिसकों बेचकर के आप कमा सकते है बेहतरीन कमाई. हम बात कर रहे है अनानास फल की खेती के बारें में आपकेा बतादें की इस फल को आप भूख को बढ़ाने और साथ ही अपने पेट की भूख को शांत करने तक खा सकते है इससे आपके शरीर को अनेको फायदे मिल सकते है. बतादें की पाइनएप्पल की खेती यू तो बहुत ही कम लोग करते है लेकिन ऐसे बहुत से राज्य है जहां पर पाइनएप्पल की खेती को किया जाता है. अनानास की खेती को साल में कई बार उगाया जा सकता है वहीं मार्केट में इसकी कीमतें काफी ज्यादा अच्छी है. इस फल की खेती से आप बेहतरीन मुनाफा कमा सकते है.
बतादें की अनानास एक कैक्टस की प्रजाती है जो की एक सदाबाहर फल है. मई से जुलाई के बीच में आप इस फल की रोपाई कर सकते है. आपको बतादें की भारत देश में तकरीबन 92,000 हेक्टेयर में अनानास की खेती की जाती है. वहीं इससे 14.96 लाख तक की उपज को प्राप्त किया जाता है.
इसके रख रखाव में भी आपको ज्यादा समय नही देना होगा आपकेा बतादें की किसी भी मौसम में इस फल का ज्यादा ध्यान रखनें की जरूरत नही पड़ती है. इसके साथ ही बतादें की भारत के केरल में अनानास की खेती को 12 महीनों में किया जाता है. इसकी पकाई में लगभग 18 से 20 महीनें तक लग सकते है. जिसमें की ये लाल पीला होना शुरू हो जाता है.