आपको बतादें की विदेशों में भारत के अनारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर बात की जाएं की कोनसे कोनसे देश में भारत से अनार का व्यापार किया जाता है तो आपकेा बतादें की इस लिस्ट में सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नीदरलैंड, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ओमान जैसे देश शामिल है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की हाल ही मंे अमेरिका में भी इन अनारों का व्यापार अब शुरू कर दिया गया है. आपकेा बतादें की 8 अगस्त के दिन भारत से अनार की पहली खेप को अमेरिका में एक्सपोर्ट किया गया है. बतादें की ये जानकारी एपिडा की तरफ से जारी की गई है.
वहीं एपिडा के अध्यक्ष अभिषेक देव ने जानकारी देते हुए बताया है की अनार का निर्यात करने से इसकी कीमत ज्यादा प्राप्त होगी. जो की किसानों के लिए एक मुनाफे का काम कर सकता है. भारत के आमों को अमेरिका के बाजार में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जिसके बाद से अब अनार का निर्यात शुरू कर दिया गया है उम्मीद जताई जा रही है की जल्द ही अनार भी अमेरिका के बाजारों में एक सफल फल निर्यात के रूप में उभर कर आएगा.
एपिडा की तरफ से अब आॅस्ट्रेलिया और अमेरिका में भारत के अनारों को निर्यात किया जाएगा. जिसकी मदद से भारत के किसानों की आमदनी को आसानी से बढ़ाया जा सकता है आपको बतादें की राज्य सरकारों से बात करें एपिडा ने किसानों के लिए इस काम को अंजाम दिया है जहां पर किसानों को एक अच्छा और बेहतरीन मुनाफा मिल रहा है.
भगवा अनार की है ज्यादा मांग
आपको बतादें की महाराष्ट्र में भगवा अनारों की खेती ज्यादा की जाती है वहीं पर विदेशों में भी भगवा किस्म के अनारों की डिमांड अब सबसे ज्यादा हो गई है.