निर्यात प्रतिबंधों के बीच में केदं्र सरकार ने किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र में 2410 रूपये प्रति क्विंटल पर प्याज की खरीद को जारी कर दिया है. इसके साथ ही कंेद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने बताया है की देश में एनसीसीएफ और नफेडे के माध्यतम से 25 रूपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से प्याज बेचने का ऐलान सरकार ने किया था. जिसके बाद से 25 रूपये प्रति किलो ग्राम के रियायती दर से प्याज की बिक्री को शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद से अब इन दरों को ज्यादा किया जाने वाला है. उन्होनें बताया है की उपभोक्ता और किसान दोनो ही बेहद जरूरी है. जिसमें उन्होनें आग्रह करते हुए बताया की वे चिंता ना करें. और अपनी उपज को सही दामांे पर बेचे.
आपको बतादें की मौसम की वजह से और अन्य कारणों के चलते दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सरकार प्याज की बिक्री नफेडे और एनसीसीएफ के जरिए 25 रूपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से कर रही है. जिसे सरकार कीमतों में स्थिरता लाने के लिए कर रही है. ऐसे में प्याज की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है जहां प्याज के दाम पहले 25 रूपये प्रति किलो ग्राम थे वहीं अब ये दाम 30 से 40 रूपये प्रति किलो ग्राम हो गए है.
सरकार ने किये कुछ बड़े फैसले
आपकेा बतादें की इस साल सरकार ने एक्सट्रा 2 लाख टन प्याज की खरीद की है जिसके किसानों से 2,410 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा गया है. वहीं 17 अगस्त के दिन सरकार ने एक अहम फैसले को लागू करते हुए बतासा है की वे निर्यात पर 40 प्रतिशत तक का टैक्स लगा रहे है. इसके साथ ही 2 लाख टन प्याज को ज्यादा इसलिए खरीदा गया है जिससे की किसानों को किसी भी तरीके की केाई परेशानी ना हों.