दरअसल,अपने खेतों की सिचाई के लिए किसानों को अक्सर मौसम के सहारा बैठना पड़ता है.जिसकी वजह से कई बार उनके खेतों को समय ये पानी नही मिल पाता है.ऐसे में किसानों की सहायता के लिए प्रदीप कुमार नाम के एक आदमी ने एक ऐसा ऑन व्हील्स सोलर पंप (on wheels solar panel) डिजाइन किया है जिसे कही भी ले जाया जा सकता है.क्योंकि इसमें पहले से ही पैनल को फिट किया गया है. एक ट्रॉली को सोलर पैनल के सहारे के लिए लगाया गया है जिसकी मदद से उसे आसानी से मूव किया जा सके.
इस ट्रॉली में सोलर पैनल के लिए पहले से फ्रेम को लगाया गया है. जिसमें सोलर पंप को आसानी से उस फ्रेम के अंदर फिट किया जा सके. ट्रॉली की मदद से सोलर पैनल को कही भी लगाया जा सकता है.
दरअसल, प्रदीप के इस नए आविष्कार से ना केवल उन्होनें किसानों की मदद की है बल्कि इससे सोलर पंप चोरी और टूटने का खतरा भी काफी हद तक कम हो चुका है. प्रदीप अब तक इस ट्रॉली के 2000 से ज्यादा यूनिट बना चुके है और बहुत से किसान इसे खरीदकर अपने खेतों में भी लगवा चुके है. इससे किसानों की काफी मदद हो पा रही है और साथ् ही किसान सोलर पैनल की बिजली से अपने खेतों में समय से पानी पहुंचा रहे है.
इस सोलर पैनल ऑन व्हील्स की कीमत प्रदीप कुमार ने 48,000 रूपये रखी है जिससे वे अच्छी खासी कमाई कर रहे है.