Government Scheme For Farmers: देश का किसान इस समय तेज गती के साथ निंरतर आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इसका सबसे बड़ा श्रेय सरकार को जाता है. केंद्र सरकार समय समय पर किसानों की आय में इजाफे को लेकर नए तरीके और योजनांए खोजता ही रहती है. साथ ही उन्हें देश भर में किसानों के लिए शुरू भी किया गया है. ऐसी ही योजना जिसका नाम है, पीएम किसान सम्मान निधि योजना को भी किसानों के लिए हाल ही तौर पर पेश किया गया है. जिससे की किसानों को लाभ दिया जा सके. भारत के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कुछ समय पहले ही इस जानकारी को सांझा करते हुए.पीएम किसान सम्मान निधी योजना और किसान ऋण पोटर्ल के बारें में बताया. इस किसान ऋण पोटर्ल के दौरान किसानों के घर जाकर के केसीसी अभियान को जारी किया जानें वाला है
केंद्र सरकार करेगी किसानों की मदद, 20 हजार करोड़ रूपये का तय हुआ खर्च
जानकारी के मुताबिक, किसान ऋण पोटर्ल की मदद से किसानों को सब्सिडी वाले लोन उपलब्ध कराने में किसानों को मदद मिलेगी. साथ ही में केसीसी लोन पाने के लिए 20 हजार करोड़ रूपयों का बजट तय किया गया है. इस पोटर्ल की मदद से जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना है, तो इस किसान ऋण पोटर्ल से जो की एक डिजिटल प्लेटफाॅर्म है, वहंा से एक एक जानकारी किसानों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है जहां पर किसानों सभी तरीकें की छूट के बारें में इनफार्मेशन ले सकते है.
एक बार फिर से शुरू हुई किसानों के लिए KCC
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने बयान में बतायो है, की जल्द ही केसीसी योजना को किसानों के लिए एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत किसानों को इसके बारें में समझाया जानें वाला है. इससे फायदा ये है की किसानों को अपने खेतों में जिस चीज की जरूरत और वे आर्थिक तौर पर उस चीज को अपने खेत पर उपलब्ध नही करा पा रहे है, तो उन्हें आसानी से लोन की सुविधा सरकार की तरफ से दी जाएगी. जिससे किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सके. केंद्र सरकार ने इन दोनों योजना के सहित, मौसम की जानकारी देनें के लिए भी एक पोटर्ल किसानों के लिए जारी किया है. जिसकी मदद से किसानों को पहले ही ज्ञात हो सकेगा, की अगले दिन मौसम कैसा रहने वाला है.