आपको बतादें की अब खेती करने के तरीके में बहुत से बदलाव अब देखने को मिल रहे है. जिसके चलते अब सरकार भी किसानों की मदद के लिए आगे आती नजर आ रही है. बढ़ती इन नई तकनीको की मदद से किसानों की फसल और उत्पादन की क्षमता में भी वृद्वि देखनें को मिल रही है. ऐसी कुछ मसीनो ंको भी लाॅन्च किया जा रहा है जिनकी मदद से किसानों के काम को ज्यादा आसान बनाश जा सके. जिसमें नाम शामिल होता है ड्रोन की खेती का. जिसकी मदद से किसानों की फसल और उत्पादन क्षमता तो बढ़ ही रही है लेकिन उसके साथ ही किसानों की आमदनी को बढ़ाने में भी इससे काफी ज्यादा मदद मिल रही है. पिछले कुछ सालों में ड्रोन की खेती का आविष्कार किया गया था. आपकेा बतादें की केंद्र सरकार अब इन तकनीको केा काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है. ताकि इसकी मदद से उपज को बेहतर किया जा सके.
आपकेा बतादें की ड्रोन से की जानें वाली खेती का सबसे मुख्य और बड़ा फायदा ये है की इसकी मदद ये आसानी से ही किसी भी बड़े एरिया पर आदानों को छिड़काव किया जा सकता है. आपकेा बतादें की इससे लागत में कमी के साथ ही समय की बचत भी साथ होगी. वहीं टाइम रहते ही खेतो केा कीटनाशक जैसी दवाईयां उपलब्ध हो जाएंगी.
इसके साथ ही आपकेा बतादें की सरकार ड्रोन को खरीदने के लिए भी किसानों की मदद कर रही है. जहंा पर किसानों को सरकार की तरफ से अलग से अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना का नाम है (Kisan Drone Yojana) किसान ड्रोन योजना. आपकेा बतादें की इस योजना के तहत छोटे वर्ग के किसानों, जैसे SC एससी, ST एसटी और महिलाओं को 50% प्रतिशत तक का अनुदान देने केा प्रावधान सरकार ने बनाया है. वहीं दूसरे वर्ग के किसानों को 40% प्रतिशत यानि 4 लाख रूपये तक का प्रावधान देने की योजना को तैयार किया है.