आपको बतादें की इस समय में सबसे ज्यादा एसयूवी कारों को लोग पसंद कर रहे है. तो अगर आप भी हाल ही में केाई न्यू कार खरीदने के लिए जा रहे है और आपका बजट 10 लाख रूपये तक का है. तो इसके लिए हम लेकर आए है कुछ बेहतरीन गाड़ियों की लिस्ट. वहीं इस लिस्ट में और गाड़ियों के नाम शामिल है.
Mahindra XUV300
आपको बतादें की इस लिस्ट में पहला नाम महिंद्रा कंपनी की टर्बोस्पोर्ट का शामिल किया गया है. जिसमें आपको मिल रहा है 1.2 लीटर का एक टर्बो पेट्रोल इंजन जो की आता है मैैनुअल ट्रासंमिशन के साथ ये इंजन 128 एचपी के पावर को और 230 एनएम के पीक टार्क को जेनरेट कर सकता है. बात करें अगर इस कार की कीमतांे के बारें में तो इसकी कीमत मार्केेट में 9.29 लाख रूपये तक की है.
Tata Nexon
दूसरें नंबर पर इस लिस्ट में टाटा कंपनी की नेक्साॅन को शामिल किया गया है जो की 1.2 लीटर के इंजन के साथ आती है आपको बतादें की ये इंजन 118 एचपी के पावर को और 170 एनएम के पीक टार्क को जेनरेट कर सकता है. इसकी कीमतों की अगर बात की जाए तो आपको बतादें की इसकी मार्केट में शुरूआती कीमतें 8.3 लाख रूपये तक की है.
Tata Altroz
इस लिस्ट में तीसरें नंबर पर टाटा कपंनी की अल्ट्रोज गाड़ी का नाम रखा गया है. जिसमें आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो की 108 एचपी का पावर और 140 एनएम का पीक टार्क जेनरेट कर सकता है जिसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है. इस वेरिएंट की कीमतों की अगर बात की जाए तो बतादें की मार्केट में टाटा कंपनी की अल्ट्रोज की कीमतें लगभग 9.10 लाख रूपये तक की है.