Foods For Kidney: में हर एक अंग का अपना काम है. जहां पर सर्भी ओगेन हमारे लिए जरूरी होते है. ऐसे में हर एक बाॅडी पार्ट और्र ओगेन को बेहतर रखना और सेहतमंद रखनें की जिम्मेदारी हम पर होती है. जैसे हमारे शरीर में हार्ट जरूरी है, वैसे ही हमारे शरीर में किडनी भी जरूरी होती है. परंतु आज के वातावरण और लोगों के लाइफटस्टाइल को देखते हुए. हमारे शरीर में बहुत सी बीमारियां लगने का खतरा हर समय बना ही रहता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो गया है, कि हम अपने शरीर पर ध्यान दें. किडनी हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण अंग है. जिसकी मदद से हमारा पूरा शरीर अंदर से साफ रह पाता है. आज कल के खान पान के कारण से हमारी किडनी की हेल्थ कुछ खास अच्छी नही रह पाती है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बतानें जा रहे है, कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी किडनी हेल्थ को मेंटेन कर के रख सकते है. तो आइए जानते है.
इन फूड आइटम्स का करें सेवन
शिमला मिर्च जरूर खांए
आपको बतादें, कि किडनी की सेहत को बेहतर बनांए रखनें के लिए शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलने बेहद जरूरी होते है. जिसकी मदद से किडनी का फंक्शन सही रूप से चलता रहे. वहीं आपको बतादें, कि शिमला मिर्च के अंदर फाइबर कर मात्रा, विटामिन, फोलिक एसिड ये सभी गुण मौजुद होते है.
प्याज का करें सेवन
किडनी का फंक्शन वेसल्स के अंदर फैट के जमाव से प्रभावित हो सकता है. ऐसे में आपको प्याज का सेवन रोजाना करना चाहिए. हालंकि प्याज का सेवन कई लोगों को पंसद नही होता है. किडनी को सही तौर पर काम करने के लिए एक बेहतर डाइट की जरूरत होती है. इसलिए प्याज का सेवन जरूर करें. आप चाहे तो सब्जी के अंदर प्याज डाल कर के या फिर सलाद में प्याज का सेवन कर सकते है.
स्ट्राॅबेरीज को करें डाइट में शामिल
फ्रूटस में आपको स्ट्राॅबेरीज का सेवन जरूर करना चाहिए. किडनी हेल्थ के लिए स्ट्राॅबेरीज का सेवन बेहतरीन साबित हो सकता है. स्ट्राॅबेरीज के अंदर पौटेशियम, मैंगनीज और विटामिन होते है. तो आपकी पूरी बाॅडी पर अच्छा प्रभाव डालते है. 4
सेब
अगर आपको डायबीटीज की परेशानी है, तो आपको सेब जरूर खाना चाहिए. सेब में खूब सारे एंटीआॅक्सीडेंट पाए जाते है. जिसकी मदद से आपकी किडनी का फंक्शन भी बेहतर रूप से होता है. डायबीटीज में किडनी के लिए बहुत से खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में फ्रूटस और हरी सब्जियों का सेवन आपको जरूर करना चाहिए.