Sunita Baby Dance : सुनीता बेबी के डांस से सभी लोग वाकिफ हैं. फिर भी जानकारी देते हुए आपको बता दें सुनीता बेबी एक ऐसी हरियाणवी डांसर है जिनके हर एक डांस शो में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद हो जाती है. यहां तक बेबी के ठुमके इस कदर वायरल रहते हैं कि लोग डांस शो के खत्म होने के बाद बेबी का नाम तक नहीं भूलते. बेबी की अदा और उनका अंदाज सबसे हटकर डांस परफॉर्मेंस देने वाला है.
ऐसा ही एक सबसे हटकर डांस परफॉर्मेंस सुनीता बेबी का यूट्यूब पर वायरल हुआ है. जिसमें वह काला कुर्ता पहनकर काले कुर्ते हरियाणवी गाने पर ही नाच रही हैं. अपने पूरे काले कुर्ते को उठाकर इस तरीके से वह डांस कर रही हैं कि लोग उनके स्टेप को देखकर झूम रहे हैं.
वैसे तो अपने हर एक वीडियो में सुनीता बेबी की एनर्जी देखी होगी. हर एक वीडियो में उनकी एनर्जी एकदम जबरदस्त रहती है. यहां तक उनके डांस वीडियो इस कदर वायरल होते हैं कि मिलियन तक चले जाते हैं. उनके डांस के न केवल नौजवान दीवाने हैं बल्कि बुजुर्ग भी उनपर फिदा है.
हरियाणवी डांसर के डांस परफॉर्मेंस की टॉप की लिस्ट में आने वाली सुनीता बेबी पहली डांसर है. एक समय था जब हरियाणवी डांसर में सबसे टॉप पर सपना चौधरी ऊपर रहती थी. लेकिन वह अब जगह सुनीता बेबी ने हासिल कर ली है. जिसका नजारा वह बार-बार डांस वीडियो में दिखाती रहती है.