Komal Chaudhary : कोमल चौधरी यह एक ऐसा नाम है, जो हरियाणवी डांसर की लिस्ट में टॉप में आता है. उनके डांस के चर्चे न केवल गांव के स्टेज तक सीमित है, बल्कि शहर के लोग भी उनकी वीडियो इंटरनेट पर काफी देखते हैं. यही कारण भी है कि हर एक वीडियो कोमल चौधरी की काफी जमकर वायरल होती है.
अबकी बार तो काले सूट में कोमल चौधरी का ऐसा धमाकेदार डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पूरे स्टेज पर आग लगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में ऐसा बिजली गिरा देने वाला डांस कोमल चौधरी ने किया है कि आसपास मौजूद भीड़ भी उनके इस डांस को देख दीवाने हो चली.
वीडियो कहीं और प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि यूट्यूब प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे तो कोमल चौधरी ने इतना बिंदास डांस किया है कि पब्लिक अपने आप को रोक नहीं पाई और एक लड़का स्टेज पर चढ़कर कोमल के साथ डांस करने लगा. इस नजारे को देख वहां पर मौजूद और भी लोगों में जोश बढ़ गया. वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं, यहां तक की कोमल चौधरी के फैन यह कहते हैं कि अब सपना चौधरी कोमल चौधरी के आगे फेल है.