Komal Rangili: मस्त अदाओं के साथ ऐसा जबरदस्त काले घाघरे में कोमल रंगीली ने रंगीन अदाओं को दिखाकर डांस किया है की जमकर नोट बरस पड़े. हर कोई कोमल रंगीली के इस डांस को देखकर मस्त अदाओं में डूब गया. वीडियो में कोमल रंगीली रंगीन अदाओं को दिखाकर बॉलीवुड गाने दिलबर दिलबर गाने पर हसीन डांस करती हुई दिख रही है.
उनका यह डांस लोगों को इस कदर पसंद आ रहा है कि वह उनके जलवे देखकर नोट पर नोट बरसाए जा रहे हैं. भीड़ में मौजूद लड़के हो या फिर बुजुर्ग हर कोई उनकी अदा को देखकर दंग ही रह गया. इतनी हसीन और सेक्सी डांस स्टेप के साथ कोमल रंगीली ने ऐसा दिलबर दिलबर गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दिया कि लोग भी झूम उठे.
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल कोमल शर्मा ऑफिशियल पर डाला गया है जिस पर अब तक तीन मिलियन व्यू आ चुके हैं. लोग बार-बार इस वीडियो को देखना पसंद कर रहे हैं. यहां तक की कोमल रंगीली की जबरदस्त बेहतरीन अदाओं को देखकर लोग कमेंट बॉक्स में ढेर सारा प्यार भी भेज रहे हैं.
कोई कोमल रंगीली को सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर देने की बात कह रहा है. तो कोई कोमल रंगीली के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहा है. उनकी अदाएं और उनका नशीला अंदाज पब्लिक को भा रहा है.