कार में मिलने वाले इन फीचर्स पर जरूर दे ध्यान, जानिए डिटेल्स

fetadduishfs

आज के समय को देखते हुए कंपनियां अपनी गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स के साथ उन्हें पेश कर रही है. कंपनियां अपनी गाड़ियो में अपने यूजर्स की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान देते है. लेकिन ऐसे बहुत से फीचर्स हमारी गाड़ियों में मौजुद होते है जिनके बारें में हमे पता नही होता है आज के इस लेख के जरिए हम आपको बताएगें कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारें में जिनका जान लेना आपके लिए बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते है.

Distance to empty reader

आपको बतादें की ये फीचर लगभग सभी गाड़ियो में ही दिया जाता है. बतादें की ये फीचर जो की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर लगा हुआ इंडिकेटर ज्यादातर भीड़ वाली जगहों पर काम आता है. बहुत से लोग अपनी कार के इस फीचर पर ज्यादा ध्यान नही देते है. जिसकी वजह से उन्हे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Rear Defogger

बतादें की ज्यादा बारिश और ठंड के मौसम में ये फीचर काफी ज्यादा उपयोगी माना जाता है क्योंकि इसकी मदद से गाड़ी के पिछे लगें हुए शीशों को साफ किया जा सकता है. आपको बतादें की ज्यादा बारिश और ठंड में पिछे वाले शीशों की विजिबिलिटी बिलकुल जीरों हो जाती है. जिसे बाद में रियर डिफाॅगर की मदद से साफ किया जा सकता है.

Traction Control and ABS/EBD

बतादें की ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी ये कुछ ऐसे फीचर्स है जो की सेफ्टी फीचर्स की जरह काम करते है.जैसे की आपातकालीन ब्रेकिंग पर, फिसलने वाली सड़कों पर और उबड़ खाबड़ रास्तों पर बैलेंस बनाने के लिए ये फीचर काफी ज्यादा काम में आता है. बहुत से लोगों को इस फीचर के बारें मंे ज्यादा पता नही होता है.

Follow-me-home headlamps

ये एक काफी सिम्पल फीचर है जो की काफी मददगार साबित होता है. इस फीचर की मदद से आप अपनी कार को पार्क करके उसकी रोशनी से अपने घर तक लेकर के जा सकते है. इस फीचर का इस्तेमाल करना लोग अक्सर भूल जाते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top