कहीं भी जाने से पहले अपनी गाड़ी को एक बार सही तरीके से चैक जरूर करें. गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले इन 5 चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें. यहां हम आपको बताएगें ऐसी ही 5 चीजों के बारें में जिन्हें आपको जरूर फाॅलो करना चाहिए. तो चलिए जानते है.
कहीं भी जाने से पहले अपनी गाड़ी के बोनट को जरूर चेक करलें.
अगर आप कहीं भी बाहर जाते है तो एक बार 2 मिनट निकालकर अपनी गाड़ी के बोनट को जरूर चैक करें. बहुत सी बार ऐसा होता है की हमारी गाड़ियों के लबें समय से खड़े रहने के कारण गाड़ी के नीचे जानवर रहने लगते है. तो जब भी आप बाहर गाड़ी को लेकर जाए तो एक बार ये जरूर चैक करलें की आपकी गाड़ी के नीचें कोई जानवर तो नही सोया है.
गाड़ी के टायर्स को जरूर करें चेक
आप गाड़ी से कही भी जाते है तो आपको अपनी गाड़ी के चारों टायर्स को एक बार सही तरीकें से जरूर देख लेना चाहिए. इस बात को सुनिश्चित जरूर करें की कही आपकी गाड़ी के टायर्स में हवा कम तो नही है. इसके बाद ही आपकेा गाड़ी के अंदर जाना चाहिए.
गाड़ी के डैशबोर्ड पर डाले एक नजर
गाड़ी को स्टार्ट करते ही इसके डैशबोर्ड पर एक बार जरूर नजर डाल लें. क्योंकि अगर आपको कोई भी वार्निंग लाइट दिखाई देती है तो इसपर आप गौर करें. इस बात पर भी ध्यान दे कहीं आपकी गाड़ी में फ्यूल कम तो नही है.
केबिन से आ रही अनवांटेड आवाजों पर दे ध्यान
बहुत सी बार ऐसा होता है की जब आप ड्राइव करते है तो आपके केबिन से आवाज आने लगती है दरअसल काफी बार ऐसा होता है. की साइड में सीट बेल्ट के टकरानें से या फिर कोई चीज के साइड में रखें होने से ऐसी आवाजे आती है. इस बात पर जरूर गौर करें.