आपको बतादें की खास तौर पर चोर कार को चोरी करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का यूज करते है. जिसमें वे सबसे पहले कार के सॉफ्टवेयर को हैक करके गाड़ी में अपनी चाबी लगाकर उसे चोरी कर लेते है. ऐसा ही एक केस दिल्ली से सटे राज्य गाजियाबाद में सामने आया है. जहां पुलिस ने दो लोगों को कार चोरी के मामले में गिरफतार किया है. बताया जा रहा है की चोर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के है. खबरों से पता चला है की ये चोर गाड़ी की चोरी के लिउ काफी हाई और एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते थे. जिसमें वे एक खास तरीकें का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते थे और उसके बाद गाड़ी को चोरी कर लेते थे.
आपको बतादें की गाजियाबाद के विजयनगर थाने में गुप्त सुचक की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला था की चोरी की गई गाड़ियों को विजयनगर इलाके के डीपीएस चौराहे के पास बेचने के लिउ कुछ लोग आएंगे. जिसके चलते पुलिस तैनात हो गई और उन्होनें चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. रिपोर्ट के मुताबिक गैंग के दो चोरो को पकड़ा जा चुका है. जिनमें से उनका ऐ साथी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस की दी हुई खबर के अनुसार गौरव और उमेश को पकड़ा जा चुका है. आपको बतादे ंकी ये दोनो ही शख्स गाजियाबाद के रहने वाले है. जिनका नाम कार चोरी के मामलें में सामने आया है. बताया जा रहा है की इन दोनो के साथ एक और व्यक्ति था जो अब फरार हो चुका है. बताया जा रहा है की इस गैंग के कुछ लोगों को पुलिस ने बिहार, पंजाब और अन्य राज्यों से भी धर दबोचा है. जिनकें पास से गाड़ियों को चोरी करने वाला सॉफ्टवेयर, तमंचा और चाकू भी बरामद किए गए है.