कार के कीमत में बाइक आप भी चोक जायेंगे देखिए ये खास रिपोर्ट

95d4f2a9 d57c 4510 9a72 b04539eee30c

भारतीय बाजार में टू -व्हीलर की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। वहीं वाहन  निर्माता कंपनी भी एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल को लेकर मार्केट में आ रही है। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये का है और अपने लिए दमदार लुक वाली बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

क्या आपने कभी सोचा था कि कार की कीमत में बाइक आएगी ।जी हां दोस्तों आप कार की कीमत में मिलेगी आपको बाइक और होंगे कई धांसू फीचर्स।

Ducati Scrambler Icon।

अपराइट राइडिंग पोजीशन के साथ, डुकाटी स्क्रैंबलर आइकन सबसे सस्ती शक्तिशाली मोटरसाइकिलों में से एक है, जिसकी कीमत 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत है। इसमें एक 803cc एल-ट्विन, एयर-कूल्ड टू-वाल्व इंजन जो 73 hp की पावर और और 66.2 Nm का टार्क जनरेट करता है।

Morini X-Cape 650X।

Morini X-Cape 650X एक एडवेंचर टूरर है, जो 650cc लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 59 hp पावर और 54 Nm टॉर्क जनरेट करती है। Moto Morini X-Cape 650X की कीमत 7.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती हैं।

Triumph Speed Twin 900।

भारतीय बाजार में ये मोटरसाइकिल 900cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस है जो 63 hp की पावर और 80 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत है।

Suzuki V-Strom 650XT।

ये एक एडवेंचर बाइक है जो 650cc लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। जो 69 hp की पावर और 62 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये है।

Honda CBR650R।

Honda CBR650R LED लाइटिंग और स्पोर्टी ग्राफिक्स के साथ 648.72cc एयर-कूल्ड, फोर-सिलेंडर इंजन से लैस है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 9.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top