किसी भी गाड़ी के लिए इंजन होता है बेहद जरूरी. अगर आपके पास भी कोई कार है तो आपकी ये जिम्मेदारी है की आप अपनी कार का पूरा ध्यान रखें. ऐसे में इंजन का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है की ये सबसे मंहगा पार्ट है. आज के इस आर्टिकल में हम बात आपको बताने जा रहे है इंजन को मेंटेन करने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स. आइए जानते है.
गाड़ी को स्टार्ट करते हुए रखें इन बातों का ध्यान
आपको बतादें की गाड़ी को शुरू करते हुए इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर की और ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए. ऐसे में जब भी आपकी गाड़ी के इंजन में कोई दिक्कतें आती है तो इसके जिए रेड लाइट जल जाती है. जब आपको यहां पर सब कुछ सही लगता है तभी आपने अपनी गाड़ी केा बाहर लेकर जाना है. नहंी तो ऐसे में आपकी गाड़ी बीच में रास्ते में बंद भी हो सकती है.
कार ड्राइव करते हुए रखें इन बातों का ध्यान
बतादें की कार को ड्राइव करते हुए क्लिच और ब्रेक का इस्तेमाल थोड़ा कम ही करना चाहिए. इसके साथ ही इनका इस्तेमाल अगर बार बार किया जाता है तो इससे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
लीकेज को जरूर करें चेक
गाड़ी को चलाने से पहले उसमें कही लीकेज तो नही हो रही इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए. ताकि बीच रास्ते में आपके कोई दिक्कत ना आएं. ऐसे में इंजन को जरूर चेक कर लेना चाहिए. अगर आपकी कार को इंजन लीक करता है तो इसे आपको जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए.
कूलेंट का लेवल करे चेक
आपको बतादें की अगर आपकी गाड़ी को कूलेंट लेवल किसी कारण से कम होता है इससे आपकी गाड़ी बेहद जल्द हीट को पैदा करने लग जाती है. जिसकी वजह से गाड़ी के इंजन में भी हीट पैदा हो सकती है. ऐेसे में रेडिएटर सही लेवल पर भरा हुआ होना चाहिए.