मार्च के महीनें में ये बड़ी कंपनी दे रही है कारों पर भारी छूट. ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे है तो से सबसे अच्छी समय है. जब आपको मिल सकती है कम दाम में एक बेहतर कार. दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहको को लिए भारी छूट का अवसर दे रही है. जिसमें मारुति, Hyundai समेत कई बड़ी कंपनीयां शामिल है.इस बंपर डिस्काउंट में कंपनी दे रही है आपको तकरीबन 64 हजार रूपये तक की बचत.
ये कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट
मारूती सुजुकी कंपनी अपनी बहुत सी कारों पर भारी मात्रा में छूट दे रही है. ऑल्टो 800 (Alto 800),एस-प्रेसो (S Presso),वैगनआर (WagonR), सेलेरियो (Celerio), स्विफ्ट (Swift) और डिजायर (Dzire) जैसी गाड़ियों पर 64 रूपये तक की बचत का मौका दे रही है. जिससे आप कम कीमत में एक बेहतर गाड़ी घर ला सके.
Hyundai दे रही है आपको Hyundai Grand i10 Nios पर 38,000 रूपये तक की छूट.कंपनी ने i20 पर रखा है तकरीबन 20,000 तक का डिस्काउंट.वहीं Aura गाड़ी पर कंपनी आपको 33,000 तक पैसे बचाने का डिस्काउंट दे रही है.
Tata Car आपको TATA Tiago EV समेत कई कारों पर भारी डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. ये छूट 35,000 रुपये तक की हो सकती है.साथ् ही Tata Altroz पर कंपनी आपको 28,000 तक की बचत का मौका दे रही है.
Honda Cars और Skoda भी अपने ग्राहको के लिए काफी अच्छे डिस्काउंट दे रही है.