Telangana Election 2023: चुनावी दौर के चलते तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रेशेखर राव ने हाल ही में जनता को कांग्रेस पार्टी को वोट देने में नुकसान बताया है. मतदाताओं से उन्होनें एक सभा के दौरान कहा, कि अगर वे कांग्रेस पार्टी को ज्यादा मतों से विजय बनाते है, तो इसमें सभी कल्याणकारी योजनाएं खत्म हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए, नेता बोले, कांग्रेस के आने से आम जनता और किसानों की काफी मुश्किलें बढ़ सकती है. जहां पर कांग्रेस मुफ्त बिजली सभी योजनाओं को बंद कर देगी.
इसके साथ ही उन्होनें बताया कि, किसानों के लिए जिन योजनाओं को का प्रबंधन संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं और डा. एमएस स्वामीनाथन ने किया था. वे उनका बहुत सम्मान करते है. वहीं ऐसी योजनाओं को सरहाते है. जहां पर निवेश करने वाले रायथु बंधु को भी उन्होनें इस सभा के दौरान सराहा.
केसीआर ने कांग्रेस पर साधा निसाना
कांग्रेस पर बड़ा तंज कसते हुए केसीआर ने बताया, कि उत्तम कुमार रेड्डी जो की कांग्रेस पार्टी के नेता है. केसीआर ने बताया, कि उनका कहना है योजनाओं में जनता के पैसों केा दुरूपयोग करना है. इसके बाद उन्होनें कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पर कटाक्ष कसा, जहां पर उन्होेनें कहा कि, किसानों केा फ्री बिजली के बदले तीन घंटे की बिजली देना बहुत है. उन्होनें सभा के दौरान ये तक कहा है, कि कांग्रेस के आने से दलित लोग जयभीम के नारें लगांएगे. केसीआर ने अपने बयान को पूरा करते हुए कहा, कि आज जनता को मत देते हुए, इस बात का खास ध्यान रखना है, कि वे किसे वोट दें और क्यों वोट दें. परंतु अगर वे कांग्रेस को वोट देकर के विजय बनाते है, तो इसमें उनका नुकसान है. कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से सभी कल्याणकारी योजनाओं को अंत हो जाएगा.