MP Chunav : जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है. ठीक वैसे-वैसे ही हर पार्टी पूरा दमखम दिखाकर अपने वोटरों को लुभाने की कोशिश में है. इसी बीच बहुत बड़ी खबर निकलर सामने आई है. बता दें विपक्षी दलों का गठबंधन (INDIA) इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में दो फाड़ होते हुए नजर आ रहे है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस पर भड़कते हुए दिखे. इसके पीछे की वजह टिकटों का बटवारा निकलकर सामने आ रही है. वहीं इसी पर कांग्रेस थोड़ी नरमी दिखा रही है. क्या कुछ हुआ है पूरी जानकारी आइए जानते है डिटेल्स से.
सीटों के बंटवारे पर छिड़ी जंग
बता दें एमपी में हर एक पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. ऐसे में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (आईएनडीआईए) गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में खींचातानी नजर आ रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर बड़ा आरोप लगा डाला है. साथ ही बयान जारी किया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा जब तक कांग्रेस को हमारी जरूरत थी तब तक हमने कांग्रेस का साथ दिया. साथ ही कांग्रेस के नेताओं से जब बात हुई तब मैंने उनसे यही कहा कि भाजपा को हराने के लिए हम आपके साथ हैं.
अखिलेश यादव के आगे झुकी कांग्रेस
जहां एक तरफ तीखे बयान अखिलेश यादव ने कांग्रेस को लेकर दिए. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस थोड़ी झुकी नजर आई. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसपर नरमी दिखाते हुए कहा ‘जब चुनाव होते हैं तो टिकटों पर आपसी खींचतान स्वाभाविक बात है. तो ऐसे में पार्टी को ध्यान रखना चाहिए जिसकी सुनिश्चित तरीके से जीत हो उसी को टिकट मिलना चाहिए. यहां पर सबको लगता है की जीत उनकी होगी, इसीलिए यहां पर भी यह मामला है.
अब जैसे जैसे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होती जा रही है तो कही न कही पार्टी में भी तीखे वाद विवाद निकलकर सामने आ रहे है. वहीं दूसरी ओर भाजपा भी एमपी में पूरी कोशिश कर रही है जीत हासिल कर फतेह करने की. अब देखने वाली बात यह होगी कि एमपी में जनता अब किसको जीत का सेहरा पहनाने वाली है.