कांग्रेसी पार्टी को ग्वालियार अंचल में मिला एक झटका, बीजेपी में जा शामिल हुए ये कांग्रेसी नेता, जानिए डीटेल्स

MP Election 2023 2

MP Assembly Election 2023: हाल ही में दशहरा के दिन पर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका मिल चुका है. दशहरा के दिन पर सिंधिया के महल में जा कर के दो कांग्रेस महिला नेता समेत अशोकनगर और शिवपुरी के कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का साथ चुन लिया है. उन्होनें इस बात की कसम सिंधिया के समक्ष खाई है, कि अब वे कभी भी बीजेवी केा त्याग कर के नही जानें वाले है.

मध्य प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार गिरने के आसार नजर आ रहे है. जहां पर एक के बाद एक कांग्रेसी नेता पार्टी का दामन छुड़ा कर के बीजेपी में शामिल होता जा रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश के चुनावों में भी कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां पर प्रदेश के शिवपुरी और अशोकनगर के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को त्यागते हुए. बीजेपी का हाथ थामा है. सिर्फ इतना ही नही सिंधिया के महल में जाकर के इन सभी नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता का वहन ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने ही किया है. जहंा पर उन्होनें से तक कहा है, कि वे अब कभी भी बीजेपी का दामन नही छुड़ाने वाले है. इसके साथ ही उन्हें कांग्रेस के साथ जुड़ने का बेहद अफसोस है. बीजेपी की सदस्यता का वहन करते हुए ही, नेताओं ने बड़े अफसोस के साथ अपने बयान में कहा, कि उन्हें सिंधिया के साथ मिलकर के कांग्रेस को त्याग देना चाहिए था. जिसमें उन्हें बीजेपी के साथ पहले से ही मौजुद होना चाहिए था. बड़े ही पछतावे के साथ अब वे कभी भी सिंधिया का साथ नही छोड़ने वाले है. बीजेपी के साथ ही में अपना आगे का सफर तय करेंगे.

आपको बतादें, इन कांग्रेसी नेताओं में मध्य प्रदेश के कांग्रेस के सचिव राकेश जैन, नगर पालिका की पूर्व प्रतिपक्ष अनिता जैन समेत अशोक नगर से आशा दोहरे ने बीजेपी की सदस्यता का वहन ग्वालियर के एक पैलेस में किया है. जहां पर राकेश जैन का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होनें अफसोस जताते हुए कहा, कि महाराज हमें आने में देर हुई, लेकिन आज से बीजेपी का दामन पे कभी नही छोड़ेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top