आपको बतादें की भारत में कारों की डिमांड काफी ज्यादा है इसके साथ ही यहां पर सेंकड हैंड कारों की डिमांड उससे भी ज्यादा है. क्योंकि सेंकड हैंड कारों को खरीदने में थोड़ा ज्यादा खर्चा आता है. आपकेा बतादें की पुरानी गाड़ी खरीदने से आपको रोड टैक्स का खर्चा भी कम हो जाता है. इसके साथ ही आपको बतादें की अगर आप भी कोई पुरानी गाड़ी को खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. बतादें की पुरानी गाड़ी जब भी आप खरीदते है तो इसमें आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपकेा बताने जा रहे है कुछ ऐसी ही बातांे के बारें में जिनकी मदद से आप जान सकेगें की क्या आपकेा कोई पुरानी गाड़ी खरीदनी चाहिए या नही. तो चलिए जानते है इनके बारें में.
सबसे पहले गाड़ी के एक्सीडेंट रिकाॅर्ड की करें जांच जिससे ये पता लगाया जा सके की कितनी बार गाड़ी का एक्सीडेंट हो चुका है इसके लिए जरूरी है की आप गाड़ी की सर्विस के बारें में जानकारी हासिल करें. क्योंकि सर्विस हिस्ट्री से इस बात का पता लगाया जा सकता है की गाड़ी के किन पाटर्स को ज्यादा रिपेयर कराया गया है.
विंडशील्ड को करें अच्छे से चैक
अगर आप पुरानी गाड़ी को खरीदने जा रहे है तो इसके लिए जरूरी है की आप गाड़ी के विंडशील्ड को बेहरीन तौर पर चैक करें. आपकेा बतादें की विंडशील्ड आपकेा गाड़ी के एक्सीडेंट की हिस्ट्री के बारें में अच्छे से बता सकती है क्योंकि एक्सीडेंट के दौरान विंडशील्ड टूट जाती है और साथ ही ये क्रेक भी हो जाती है. अगर आपको लगता है की गाड़ी के विंड
शील्उ पर कोई निशान है तो आपको ये समझ जाना चाहिए की गाड़ी का एक्सीडेंट हो चुका है.