Kashmiri Apple Price: आपको बतादें कि इन दिनों कश्मीरी सेबों की कीमतों में काफी ज्यादा उछाल देखनें को मिल रहा है. जहां पर कश्मीर के किसानों के लिए ये समय बेहतरीन साबित हो रहा है. हासिल हुई रिपोर्ट से ये सामने आया है, कि इन सेबों की कीमतों में ये उछाल मार्केट में इनकी आपूर्ति के कारण से देखनें को मिल रहा है. इन बेहतरीन क्वालिटी के सेबों के लिए अब कीमतों पिछले 10 साल से भी ज्यादा देखी जा रही है. जहां पर लगातार मार्केट में इन सेबों के दामों में इजाफा देखनें को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के किसानों के लिए ये समय मुनाफे का समय साबित हो रहा है. आपको बतादें, कि इस समय किसानों को अपनी उत्पादन के लिए बेहतरीन दाम मिल रहे है. वहीं मार्केट में इन सेबों की कीमतों में बढ़ोतरी इनके उत्पादन में कमी आ जानें के कारण से देखनें को मिल रही है. ऐसे में इनके प्रोडक्शन में आई कमी के चलते इनके दामों में लगातार बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है.
किसानों से लिए गए एक इंटरव्यू में ये भी सामने आया है, कि एक बेहद लंबे समय के बाद एक बार फिर से कश्मीरी सेबों के दामों में बढ़ोतरी देखनें को मिली है. किसनों ने जानकारी देते हुए बताया है, कि कैसे साल 2007 और 2008 के बाद से अब इस साल में इस खेती के दाम में इतनी बढ़ोतरी हुई है. ऐसा इसलिए हो रहा है, कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में इन सेबों का उत्पादन काफी हद तक घट गया है. रिपोर्ट में सामने आए आकड़ों के हिसाब से अगर देखा जाए, तो आपको बतादें, कि इस साल कश्मीरी सेबों के उत्पादन में लगभग 20 से 30 फीसदी तक की गिरावट को नोटिस किया गया है.
भारी बारिश के चलते हुआ खेती का नुकसान
बताया जा रहा है, इस साल जो कश्मीरी सेब की कीमत में उछाल देखनें को मिल रहा है. वो इसलिए मिल रहा है, क्योंकि इस साल देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश का प्रकोप जारी रहा था. बताया जा रहा है, भारी बारिश के चलते इस खेती का काफी ज्यादा नुकसान किसानों को देखनें केा मिला है. जिसके कारण से मार्केट में इन सेेबों की आपूर्ति हुई है. इसका सिधा असर इनकी कीमतों पर देखनें को मिल रहा है. इसके साथ ही बताया जा रहा है, कि हिमाचल प्रदेश की सेब इंडस्ट्री को इस आपूर्ति के कारण से 240 करोड़ रूपयों का नुकसान झेलना पड़ा है.
रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि इन ए ग्रेड सेबों की कीमतें पिछले साल से इस बार डबल हो चुकी है. जम्मू कश्मीर की सोपेरा मार्केट में इन सेब की एक पेटी के लिए कीमतें तकरीबन 1,300 से 1,400 रूपये तक की थी. भारतीय बाजार में इन कीमतों में अभी कुछ गिरावट देखनें को मिली है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि मार्केट में ईरान से भी सेब पहुंच रहे है. इस समय इन सेब के लिए कीमत प्रति पेटी पर 1,000 रूपये से लेकर के 1,100 रूपये तक की हो चुकी है.