आपकेा बतादें की दुनिया की फेमस बाइक निर्माण करने वाली कंपनी Harley Davidson अपनी पहली मेड इन इंडिया बाइक Harley Davidson X440 को भारतीय मार्केट में लाॅन्च करने जा रही है. जिसमें की लोग अब इस बाइक की कीमतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसके साथ ही आपकेा बतादें की अगर इस बाइक की कीमत 2 से 3 लाख के बीच में होती है तो इसका सीधा प्रभाव जावा और राॅयल एनफील्ड और साथ ही होंडा की बाइक्स पर पर पड़ सकता है.
जानेें इस बाइक के इंजन के बारें में
आपको बतादें की हार्ले डेविडसन और हीरो की इस न्यू बाइक में आपको 440cc सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है . साथ ही बताया जा रहा है की ये बाइक राॅयन एनफील्ड क्लासिक 350 से कई ज्यादा पावरफूल है. एक रोडस्टर बाइक होने की वजह से इस बाइक को सिटी ड्राइव के लिए बेहतरीन साबित किया जा रहा है. आपको बतादें की कपंनी ने हाल ही में इस बाइक के इंजन के बारें में किसी भी तरीके की कोई जानकारी साझा नही की है. संभांवना है की कंपनी 4 जुलाई को ही बाइक के बारें में जानकारी देगी.
कैसे हो सकते है फीचर्स?
आपको बतादें की इस बाइक को प्रीमियत ही रखा गया है. जहां पर बाॅडीवर्क के नीचे की तरफ एक्स 440 एक ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है. इस बाइक में आपको सिंगल.डाउनट्यूब दिया जा रहा है. बतादें की दोंनो ही सीरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है.
लुक एंड डिजाइन
आपको बतादें की बाइक की लुक काफी शानदार है. और इसका डिजाइन पुरानी XR1200 बाइक से लिया गया लगता है. बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है. जिसकी वजह से बाइक काफी बड़ी दिख रही है. दिखाई गई तस्वीरों के मुकाबले में बाइक कम क्रूजर से ज्यादा एक रोडस्टर जैसी दिख रही है.