अगर आप कोई नया बिज़नेस स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे थे तो यहाँ हम आपको बता रहे है की कैसे आप साबुन का बिज़नेस कर सकते है। साबुन का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हर वक्त बनी ही रहती है। इस बिज़नेस की प्रॉपर प्लानिंग और मार्केटिंग से आप अच्छा फायदा कमा सकते है।
कैसे शुरू करे साबुन बनाने का बिज़नेस।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए MSME की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। यदि आप खुद के ब्रांड नाम से साबुन बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराना न भूलें। ऐसा करना आपके बिज़नेस के लिए फायदेमंद साबित होगा। साबुन का नाम आपकी पहचान बनेगी।
साबुन बनाने की मशीन।
1 लाख के भीतर मशीनरी उपकरण की लागत आती है। साबुन की फैक्ट्री की शुरुआत आप केवल 4 से 5 लाख मे शुरू कर सकते है। साथ ही इसके लिए सरकार की मुद्रा योजना के तहत आपको 80 फीसदी लोन भी मिल सकता है। व्यक्ति विशेष एक साल में लगभग 4 लाख किलो का प्रोडक्शन करने में सक्षम है। जिसकी कुल वैल्यू व देनदारियों के बाद व्यक्ति को छह लाख वार्षिक मुनाफा होगा।
बिजनेस की शुरुआत करने से पहले केवल आइडिया का होना जरूरी नहीं हैं, बल्कि जरूरी यह है कि उन आइडियाज को किस तरीके से लागू किया जाए। भले ही आपके पास अनेको आडियाज हो लेकिन सही डायरेक्शन ना मिलने से आप अपने बिजनेस में भारी नुकसान का सामना कर सकते है।
उद्यमी क्षेत्र में कदम रखने से पहले आपको अपने बिजनेस आइडिया के बारे में स्पष्ट होना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी समस्या से बचा जा सकें। साबुन एक बिजनेस है जो कि हमेशा ही डिमांड में रहता है, इसलिए यह बिजनेस के क्षेत्र में एक अच्छा ऑप्शन है।
साबुन कैसे बनाए।
सबसे पहले 50 किलोग्राम सोप नूडल्स को Mixture machine में डालकर नूडल्स को टूटने तक मिक्सर में ही छोड़ दें।
इससे कुछ समय के बाद इसमें स्टोन पाउडर डालें , 50 किलोग्राम नूडल्स में लगभग 2 किलोग्राम स्टोन की आवश्यकता होती है।
इसके बाद रंग और परफ्यूम मिलाया जाता है।
इसके बाद इस मिश्रण को मिलर मशीन में डालकर छोड़ दें।फिर इस मिश्रण को पूरी तरह से साबुन का रूप देने के लिए उसे सो प्रिंटिंग मशीन में डाला जाता है।
साबुन की मार्केटिंग।
साबुन की पैकेजिंग के लिए आप अपने ब्रैंड का नाम खुद रख सकते हैं। आपको उसी नाम के बने कागज में अपने प्रोडक्ट को पैक करना है और साथ ही इस चीज का ध्यान रखना है कि ज्यादा साबुन के संपर्क में आने से आपके हाथ की स्किन खराब हो सकती है इसलिए पैकेजिंग के समय आप दस्ताने और मास्क का इस्तेमाल करें।