कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी, ये रुझानों में समझ ही नहीं आ रहा है। एग्जिट पोल्स की बात करें तो 10 में से 5 में हंग असेंबली की भविष्यवाणी की गई है। चार में कांग्रेस को तो एक में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बताया गया है।
उधर, रिकॉर्ड वोटिंग के बाद इसके पैटर्न से भी कुछ साफ नहीं हो रहा है। कांग्रेस, भाजपा, जेडीएस अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। राज्य में अब तक 14 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। 8 चुनावों में वोटिंग परसेंटेज में इजाफा हुआ, जिसमें सिर्फ एक बार 1962 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई है। वहीं, पांच चुनाव में वोट प्रतिशत कम रहा, जिसमें भाजपा एक बार सत्ता में लौटी।
अब सभी की नजर आज होने वाली मतगणना पर है। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी। दोपहर तक सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी।
आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं। किसी भी दल को पूर्ण बहुमात के लिए 113 सीटों की जरूरत है। 10 मई को वोटिंग के बाद सामने आए अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस या तो सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही थी, या सरकार बनाते हुए। एक एग्जिट पोल में भाजपा भी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
किस जाति के वोट किसे?
सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि किस जाति क लोगों ने किसे वोट दिए हैं। इसमें लिंगायत वोट 56% बीजेपी को, 26 फीसदी कांग्रेस को, 12 फीसदी जेडीएस को और छह फीसदी अन्य को जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वोक्कालिगा की बात करें तो कांग्रेस को 32 फीसदी, बीजेपी को 28 फीसदी, जेडीएस को सबसे ज्यादा 35 फीसदी और अन्य को पांच फीसदी मिलने के आसार हैं। इसके अलावा मुस्लिमों के एकतरफा वोट कांग्रेस की ओर जाने की उम्मीद है। 75 फीसदी कांग्रेस को, 11 फीसदी जेडीएस को, आठ फीसदी बीजेपी को और छह फीसदी अन्य को मिलने की संभावना है।
ओबीसी- दलित वोट किधर?
वहीं, ओबीसी के 45 फीसदी वोट बीजेपी को, 35 फीसदी वोट कांग्रेस को, जेडीएस को 14 फीसदी और अन्य को छह फीसदी वोट मिल सकते हैं। दलित वोटर्स की बात करें तो कांग्रेस को बड़ी बढ़त दिखाई दे रही है। 58% वोट कांग्रेस को, 25 फीसदी वोट बीजेपी को, 13 फीसदी वोट जेडीएस को और चार फीसदी दलित वोट अन्य मिल सकते हैं। वहीं, आदिवासी वोटों पर भी कांग्रेस आगे दिख र है। 46 फीसदी कांग्रेस, 35 फीसदी बीजेपी, 13 फीसदी जेडीएस और छह फीसदी अन्य को मिल सकते हैं।
एक और सर्वे में कांग्रेस को 140 सीटों का अनुमान कर्नाटक चुनाव को लेकर किए गए सिर्फ दो एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है, जबकि बाकी ज्यादातर सर्वो में कांग्रेस को बढ़त है। सी वोटर के फाइनल एग्जिट पोल से पहले 10 मई को सामने आए इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में भी कांग्रेस को 140 सीटों तक मिलने का अनुमान जताया गया था। पोल के अनुसार, कांग्रेस को 122-140 के बीच सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी के खाते में 62-80 सीटें जा सकती हैं। जेडीएस को 20-25 और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है।