Gold Price Today: त्योहार का सीजन अब शुरू हो ही चुका है, जहां 1 नवंबर को करवाचैथ का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में महिलांए गोल्ड खरीदना काफी ज्यादा पसंद करती है. लेकिन करवाचैथ के त्योहार पर सोने के दाम में बढ़ोतरी देखनें को मिली है. जहां पर सोने की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा देखनें को मिला है. जिसमें सोने के दामों में 800 से 1,200 रूपये की बढ़ोतरी देखनें को मिल रही है. करवाचैथ के समय गोल्ड की मांग काफी हद तक बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर देखनें को मिलता है. बहुत से राज्यों में आज 24 कैरेट कैटेगरी में 10 ग्राम सोने की कीमतें तकरीबन 63,000 रूपये तक की हो चुकी है. अगर आप भी इस दिन के लिए सोने की कोई चीज खरीदनें की सोच रहे है, तो सबसे पहले आप अपने शहर में सोने का दाम अवश्य तौर पर जान लें. ये रहे सोने के दाम बड़े शहरों में, जानिए इस रिपोर्ट में
राजधानी में आज क्या है सोने के दाम
अगर देश की राजधानी दिल्ली की हम बात करें, तो आज सोमवार के दिन पर सोने के दाम में काफी इजाफा हुआ है. जिसमें 800 से 1,200 रूपये का इजाफा हुआ है. आज राजधानी में 24 कैरेट की कैटेगरी में गोल्ड की कीमतें प्रति 10 ग्राम के लिए 62,960 रूपये तक की हो चुकी है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम सोने के लिए आपकेा यहां पर 57,710 रूपये तक की चुकानी पड़ सकती है.
मुंबई में आज गोल्ड की कीमतें
आर्थिक राजधानी मुंबई में आज सोने का दाम कुछ इस प्रकार से है, कि यहां पर आपको 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 10 ग्राम सोने के लिए 57,410 रूपये तक की पड़ सकती है. वहीं पर 24 कैरेट सोने के दाम यहां पर प्रति 10 ग्राम के लिए आपको 62,630 रूपये तक चुकाना पड़ सकता है.
चेन्नई में आज क्या है गोल्ड का प्राइस
देश के अन्य राज्यों में से बात करें अगर चेन्नई में सेाने के दामों की, तो यहां पर आजअ 24 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम गोल्ड के लिए कीमतें 62,960 रूपये तक पहुंच चुकी है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस यहां पर 57,710 रूपये तक का हो चुका है.