आपको बतादें की लेट नाइट पार्टी हो या फिर सुबह की शिफ्ट की वजह से नींद ना पुरी होना ये दिक्कत आज कल सभी लोग अपने जीवन में फेस कर रहे है. क्योंकि नींद ना पुरी होना आज कल एक आम समस्या बन चुकी है. इसके साथ ही ये बीमारी आज कल ज्यादातर यूवाओं में देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से लोगों में चिढ़ चिढ़ाहट, भूख कम लगना, प्रोडक्टिविटी का कम होना और भी बहुत सी तरीकें की कोई बीमारी हो सकती है.
बहुत सी रिचर्स से ये सामने आया है की एक अच्छी सेहत के लिए जरूरी है की लोग सात से आठ घंटों की नींद जरूरी होती है. अगर कोई व्यक्ति 7 से आठ घंटों की पूरी नींद नही लेता है तो इसमें उसकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है जिससे वह बीमार हो सकता है. लेकिन आज कल देखने को मिल रहा है की लोग केवल 5 से 6 घंटों की ही नींद लेते है. आपकेा बतादें की आपके शरीर में इस वजह से कई समस्याएं बन सकती है. आइए जानते है की क्या हो सकता है अगर समय से अपनी नींद को पूरा नही करते है.
वजन को बढ़ाए
आपकेा बतादें की अगर आप समय से 7 से 8 घंटो की नींद नही लेते है तो ऐसे में आपका वजन काफी तेजी से बढ़ सकता है इसके साथ ही आपके शरीर के लिए डायबीटिज का खतरा भी बढत्र सकता है.
दिमाग पर हो सकता है असर
अगर आप कम नींद लेते है तो इसका सीधा असर आपके दिमाग पर होता है. क्योंकि ऐसे में आपकी बाॅडी से हानिकारक प्रोटीन को निकलने का रास्ता नही मिल पाता है जिससे आपके दिमाग पर असर हो सकता है.
खराब हो सकती है इम्यूनिटी
आपको बतादें की जो भी लोग 6 घंटे की नींद लेते है उनके शरीर में बिमारियों से लड़ने की शक्ति खत्म हो जाती है. क्यांेंकि कम नींद का असर आपके शरीर के इम्यून सिस्टम पर भी पड़ सकता है.